Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत से महाराष्ट्र में उत्पन्न राजनीतिक तूफान कल यानी गुरुवार (30 जून) को थम सकता है। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच कल फ्लोर टेस्ट होगा। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव सरकार से बहुमत साबित करने के लिए कहा है। राज्यपाल कोश्यारी ने विधानसभा सचिव राजेंद्र भागवत को पत्र लिखकर सुबह 11 बजे विशेष सत्र बुलाने का आह्वान किया है।
राज्यपाल कोश्यारी ने बहुमत साबित करने के लिए बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र की पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राज्यपाल ने शाम 5 बजे तक सत्र खत्म करने को कहा है। राज्यपाल कोश्यारी द्वारा विधानसभा सचिव को लिखे पत्र में कहा गया है कि सात निर्दलीय विधायकों ने मुझे पत्र लिखकर कहा कि मुख्यमंत्री बहुमत खो चुके हैं, इसलिए फ्लोर टेस्ट करना जरुरी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एकनाथ शिंदे की अगुवाई में असम के गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायक भी कल गुरुवार को मुंबई लौट सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो शिंदे के पास सत्तारूढ़ शिवसेना के करीब 39 विधायकों का समर्थन हासिल है। इसके अलावा महा विकास अघाड़ी (MVA) और कुछ निर्दलीय विधायक भी शिंदे गुट का समर्थन कर सकते हैं।
बुधवार सुबह शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर के दर्शन किए। मंदिर से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कल फ्लोर टेस्ट के लिए मुंबई जाऊंगा। मंदिर में दर्शन करने के बाद शिंदे ने कहा, "मैं यहां महाराष्ट्र की शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करने आया हूं। फ्लोर टेस्ट के लिए कल मुंबई जाऊंगा और सभी प्रक्रिया का पालन करूंगा।"
एकनाथ शिंदे की बगावत से महाराष्ट्र में उत्पन्न राजनीतिक स्थिति में एक सप्ताह तक इंतजार करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) मंगलवार को हरकत में आई। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार रात राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इससे पहले दिन में दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने वाले फडणवीस रात करीब 10 बजे राजभवन पहुंचे और कोश्यारी से मुलाकात की।
कोश्यारी से मुलाकात के बाद फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि हमने राज्य में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम का हवाला देते हुए राज्यपाल को एक पत्र सौंपा। हमने राज्यपाल कोश्यारी से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि हमने कोश्यारी को बताया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में है क्योंकि शिवसेना के 39 विधायक कांग्रेस और एनसीपी से नाता तोड़ना चाहते हैं।