Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के एकनाथ शिंदे सरकार से हाथ मिलाने के कुछ ही घंटों बाद पार्टी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि यह उनके लिए कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले भी वह वापसी कर चुके हैं। NDA सरकार में शामिल होने पर अजित पवार समेत अन्य नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का संकेत देते हुए NCP प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि पार्टी लाइन का उल्लंघन कर शिंदे सरकार में शामिल होने वालों पर फैसला लेना होगा।
