तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने गुरुवार को लोकसभा में अपने संबोधन से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने इशारों में कहा कि बीजेपी वाले ताकत हासिल करने के लिए गौमूत्र पीते हैं। इसी सिलसिले में टीएमसी सांसद ने कहा कि वो जब लोकसभा में बोलेंगी तो मुकाबले के लिए बीजेपी सांसद गौमूत्र पीकर आएं।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में बोलने से पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “मैं आज शाम को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलने जा रही हूं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि बीजेपी की हेकलर टीम खुद को तैयार रख ले। गौमूत्र के शॉट्स भी पीकर आएं।”
अपने लोकसभा भाषण से पहले मोइत्रा का ताजा ट्वीट केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर विपक्ष के हमले को तेज करने का संकेत देता है। पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की सांसद ने संकेत दिया कि वह केंद्र सरकार पर हमले को मजबूत करेंगी, जो कल संसद सत्र के बाद से राहुल गांधी के हमलों का जवाब दे रही है।
मोइत्रा को अक्सर सोशल मीडिया ट्रोल्स को जवाब देते हुए देखा गया है, वे मानती हैं कि यह लोग बीजेपी के खेमे या जिसे विपक्षी दल आईटी सेल कहते हैं वहां से आते हैं। महुआ मोइत्रा कई बार संसद में अपने भाषणों से भूचाल ला चुकी हैं। उन्होंने संसद से सड़क तक अपने तीखे बयानों से फायरब्रैंड नेता की छवि बना रखी है।
एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन-पाकिस्तान संबंधों, पेगासस स्पाइवेयर, राज्यों के संघ और किसानों के विरोध सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के मौजूदा शासन ने चीन और पाकिस्तान को करीब ला दिया है और यह भारतीयों के लिए एक "गंभीर खतरा" है।
उन्होंने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए भारत में किसी भी विदेशी मेहमान को आमंत्रित नहीं किया गया था। कांग्रेस नेता के आरोपों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक जवाब में ट्वीट किया कि राहुल गांधी की टिप्पणी दर्शाती है कि उनको इतिहास के कुछ सबक सीखने चाहिए.