Major Dhyan Chand Sports University: 'हॉकी के जादूगर' मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) के नाम पर उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को मेरठ में उत्तर प्रदेश के पहले स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर दिया है। यूनिवर्सिटी की स्थापना करीब 700 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से सरधना टाउन के सलावा और कैली गांवों में की जाएगी।
700 करोड़ में बनकर होगा तैयार
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी की स्थापना करीब 700 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से मेरठ के सरधना टाउन के सलावा और कैली गांवों में की जाएगी।
PMO ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए फोकस के प्रमुख क्षेत्रों में से एक खेल संस्कृति को विकसित करना और देश भर में विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना करना है। मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना इस विजन को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
इन सुविधाओं से लैस होगा यूनिवर्सिटी
आगे जानकारी दी गई है कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल/वॉलीबॉल/हैंडबॉल/कबड्डी मैदान, लॉन टेनिस कोर्ट, जिमनेजियम हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्विमिंग पूल, बहुउद्देशीय हॉल और एक सायक्लिंग वेलोड्रोम समेत अत्याधुनिक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस होगा।
बयान में आगे कहा गया है कि यूनिवर्सिटी में निशानेबाजी, स्क्वैश, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग समेत अन्य सुविधाएं भी होंगी। साथ ही यूनिवर्सिटी में 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों समेत 1,080 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने की क्षमता होगी।
सोमनाथ मंदिर के आकार का होगा यूनिवर्सिटी
मेजर ध्यानचंद खेल यूनिवर्सिटी का निर्माण नागर शैली की वास्तुकला में करते हुए उसे सोमनाथ मंदिर का आकार दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस यूनिवर्सिटी का डिजाइन तैयार करने वाली कंपनी डीडीएफ कंसलटेंट को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे सोमनाथ मंदिर जैसा आकार देने को कहा था, जिसके बाद इसकी वास्तुकला पर गहन मंथन किया गया और नागर शैली का चयन किया गया। बता दें कि नागर शैली में ही कोणार्क का सूर्य मंदिर, गुजरात का सोमनाथ मंदिर और पुरी का जगन्नाथ मंदिर बनाया गया है।