Mayawati Removes Akash Anand: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) में बड़ा फेरबदल किया है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने अपने उत्तराधिकारी नेशनल को-ऑर्डिनेटर और भतीजे आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। इससे पहले बीएसपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को निष्कासित कर दिया था। बीएसपी ने आशोक सिद्धार्थ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आकाश आनंद के राजनीतिक करियर को भी खराब कर दिया है। अब आनंद कुमार और रामजी गौतम को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।
मायावती ने यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई बीएसपी की राष्ट्रीय स्तर की बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा, "पार्टी एवं मूवमेंट के हित में आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है। इसके लिए पार्टी नहीं बल्कि पूर्ण रूप से उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ ही जिम्मेदार हैं।"
मायावती ने पहले आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। लेकिन पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान एक विवादित बयान देने पर उन्होंने आकाश को हटा दिया था। बाद में मायावती ने उन्हें फिर से अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था।
BSP की तरफ से जारी बयान के मुताबिक मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा सबसे छोटे भाई आनंद कुमार को पार्टी को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा रामजी गौतम को भी पार्टी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाने का ऐलान किया है। साथ ही दोनों के कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है।
कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने घोषणा की है कि उनके जीते जी कोई पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं होगा। मायावती ने उत्तर प्रदेश सहित आल इंडिया के सभी छोटे-बड़े पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। आकाश आनंद, अशोक सिद्धार्थ की लड़की के साथ इनकी शादी हुई है। अब अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालने के बाद उस लड़की पर अपने पिता का कितना प्रभाव पड़ता है। आकाश पर भी उसकी लड़की का कितना प्रभाव पड़ता है, तो यह सब भी अब हमें काफी गंभीरता से देखना होगा, जो अभी तक कतई भी सकारात्मक नहीं लग रहा है।
मायावती ने बताया कि आनंद कुमार पिछले काफी वर्षों से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। यह मेरी गैर-हाजिरी में और मेरे दिशा-निर्देशन में पार्टी का पूरा पेपर-वर्क, खासकर पार्टी का इनकम टैक्स एवं कोर्ट-कचहरी आदि से संबंधित तथा पूरे देश में चुनाव के दौरान मेरे चुनावी दौरे आदि का भी पूरा प्रबंधन का कार्य देखते रहेंगे। अब यह दिल्ली में पार्टी का सभी जरूरी कार्य देखने के साथ-साथ पूरे देश में पार्टी के लोगों से अपना पूरा संपर्क भी बनाकर रखते हैं, जिसकी पूरी जानकारी समय-समय पर यह मुझे देते हैं।
इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अब इन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए रखने के साथ-साथ पार्टी में इन्हें पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर भी बना दिया गया है। अब पार्टी ने दूसरा नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम को नियुक्त किया है।
उन्होंने कहा कि आनंद कुमार के बारे में मैं यह भी अवगत कराना चाहती हूं कि वर्तमान में बदले हुए हालात में, पार्टी और मूवमेंट के हित में अब इन्होंने अपने बच्चों का रिश्ता भी गैर-राजनैतिक परिवार के साथ ही जोड़ने का फैसला लिया है ताकि अशोक सिद्धार्थ की तरह अब आगे कभी भी अपनी पार्टी को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान आदि न हो सके।