MCD Election Exit Poll: दिल्ली नगर निगम में AAP की बल्ले-बल्ले, एग्जिट पोल में BJP के 15 साल के शासन के खत्म होने का अनुमान

MCD Election Exit Poll: MCD चुनाव के नतीजों की घोषणा सात दिसंबर को की जाएगी। रविवार को MCD के कुल 250 वार्ड के लिए हुए चुनाव में 1.45 करोड़ मतदाताओं में से 50 फीसदी से ज्यादा ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है

अपडेटेड Dec 05, 2022 पर 9:52 PM
Story continues below Advertisement
MCD Election Exit Poll: दिल्ली नगर निगम में AAP की बल्ले-बल्ले

MCD Election Exit Poll: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) के लिए हुए तीन एग्जिट पोल (Exit Poll) में सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को साफ तौर पर जीत मिलने और नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 15 साल के शासन के खत्म होने का अनुमान जताया गया है।

MCD चुनाव के नतीजों की घोषणा सात दिसंबर को की जाएगी। रविवार को MCD के कुल 250 वार्ड के लिए हुए चुनाव में 1.45 करोड़ मतदाताओं में से 50 फीसदी से ज्यादा ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

दिल्ली चुनाव में BJP और AAP दोनों ही अपने शीर्ष नेताओं - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की लोकप्रियता के आधार पर वोट मांग रहे थे। MCD चुनाव लगभग उसी समय हो रहे हैं, जब गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और तीनों में BJP सत्ता में है।


MCD Election Exit Poll- क्या कहते हैं सर्व?

Axis My India’ के सर्वे में दिखाया गया है कि AAP को नगर निगम की 149-171 सीटें मिलने जा रही हैं। जबकि बीजेपी 69-91 सीटें जीतेगी। सर्वे में कांग्रेस (Congress) को तीन से सात सीटें और पांच से नौ सीटें अन्य को मिलने का अनुमान जताया गया है।

Times Now-ETG’ के सर्वे में AAP को 146-156 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि BJP को 84-94, कांग्रेस को 6-10 और अन्य को चार सीटें मिल सकती हैं।

NewsX’ के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 150-175 वार्ड और BJP को 70-92 वार्ड, जबकि कांग्रेस को चार से सात वार्ड दिए गए हैं।

Himachal Pradesh Exit Poll: हिमाचल प्रदेश में दोबारा सरकार में आएगी BJP! लेकिन अंतर होगा कम, जानें क्या कहते हैं सभी एग्जिट पोल

MCD में 2007 से BJP का शासन है। उसने 2017 के नगर निगम चुनाव में कुल 270 वार्ड में से 181 पर जीत दर्ज की थी। AAP ने 48 और कांग्रेस ने 30 वार्ड जीते थे।

इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण कर दिया था, जिसके बाद वार्ड की संख्या 250 हो गई थी। AAP और BJP दोनों ने MCD चुनाव में 250-250 उम्मीदवार खड़े किए, जबकि कांग्रेस ने 247 और 382 निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए।

Gujarat Exit Poll: गुजरात में फिर BJP के सिर पर सजने जा रहा ताज, सभी एग्जिट पोल में बहुमत मिलने का संकेत

बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 132 वार्ड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 26, जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 और AIMIM ने 15 वार्ड पर चुनाव लड़ा था।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Dec 05, 2022 9:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।