Monsoon Session LIVE Updates: संसद (Parliament) के मानसून सत्र (Monsoon Session) का सोमवार को हंगामेदार आगाज हुआ। केंद्रया गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार है। इसके बाद लोकसभा (Lok Sabha) 25 जुलाई तक के लिए स्थागित कर गई। इससे पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के सांसदों ने मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) के मुद्दे पर दोनों सदन में जमकर हंगामा काटा और सरकार को घेरा। विपक्ष की मांग है कि पूर्वोत्तर राज्य में हो रही जातीय हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आधिकारिक बयान दें, जबकि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने संसद परिसर में गांधी जी की मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ये विरोध कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ था।