Credit Cards

Monsoon Session LIVE Updates: 'मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार हूं', लोकसभा में बोले अमित शाह, AAP सांसद संजय सिंह सस्पेंड

Monsoon Session LIVE Updates: विपक्ष के हंगामे के बीच, लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं इस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। यह महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले।" लोकसभा की कार्यवाही कल 25 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थिगित की गई

अपडेटेड Jul 24, 2023 पर 7:31 PM
Story continues below Advertisement
Monsoon Session LIVE Updates: 'मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयारी हूं' लोकसभा में बोले अमित शाह

Monsoon Session LIVE Updates: संसद (Parliament) के मानसून सत्र (Monsoon Session) का सोमवार को हंगामेदार आगाज हुआ। केंद्रया गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार है। इसके बाद लोकसभा (Lok  Sabha) 25 जुलाई तक के लिए स्थागित कर गई। इससे पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के सांसदों ने मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) के मुद्दे पर दोनों सदन में जमकर हंगामा काटा और सरकार को घेरा। विपक्ष की मांग है कि पूर्वोत्तर राज्य में हो रही जातीय हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आधिकारिक बयान दें, जबकि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने संसद परिसर में गांधी जी की मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ये विरोध कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ था।

शुक्रवार को सत्र के दूसरे दिन उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा को लेकर नारेबाजी की और इस मामले पर पीएम मोदी से बयान की मांग की। सरकार गृह मंत्री के जवाब के साथ मणिपुर मुद्दे पर शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा करने पर सहमत हो गई है, लेकिन विपक्ष पहले प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर अड़ा है।

Monsoon Session LIVE Updates:

  • AAP सांसद संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसदों के विरोध के बाद राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सिंह से कहा, "मैं (AAP सांसद) संजय सिंह से फिर से सदन से बाहर जाने का अनुरोध करता हूं, ताकि सदन की कार्यवाही जारी रह सके।"
  • - विपक्ष के हंगामे के बीच, लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं इस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। यह महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले।"


  • - लोकसभा की कार्यवाही कल 25 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थिगित की गई।
  • - AAP सांसद संजय सिंह हुए सस्पेंड: विपक्ष के हंगामे के बीच सभापति ने प्रश्नकाल जारी रखने की घोषणा की। हालांकि, शोर-शराबे के दौरान AAP सांसद संजय सिंह वेल में आ गए और उन्हें अपनी सीट पर लौटने के लिए कहा गया। जब उन्होंने बात नहीं मानी तो राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका नाम लिया। इसके बाद सदन के नेता पीयूष गोयल ने AAP नेता को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया। गोयल ने कहा कि ऐसा व्यवहार सदन की नैतिकता और नियमों के खिलाफ है और इसके कारण, सिंह को मौजूदा सत्र के बाकी समय के लिए निलंबित कर दिया गया है।
  • - PM के साथ नड्डा और शाह की बैठक: संसद में जारी गतिरोध का समाधान निकालने के लिए प्रधानमंत्री के साथ बैठक के लिए BJP चीफ जेपी नड्डा और केंद्रीय अमित शाह मौजूद थे। इस बीच, गतिरोध को दूर करने की कोशिश में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रमुख विपक्षी नेताओं टीआर बालू, सुदीप बंद्योपाध्याय और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बातचीत की।
  • - पूरे मानसून सत्र के लिए AAP सांसद संजय सिंह को सस्पेंड करने मुद्दे पर विपक्ष के सांसदों ने राज्यसभा अध्यक्ष के साथ बैठक की।
  • - इसके तुरंत बाद राज्य सभा और लोक सभा की कार्यवाही दोबारा से शुरू हुई, दोनों सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थागित कर दिए गए थे।
  • - राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ और TMC के डेरेक ओ ब्रायन के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सत्र के दौरान, धनखड़ ने ट्रेजरी बेंच से नियम 176 के तहत प्राप्त 11 नोटिसों पर चर्चा करते हुए सांसदों और उनकी राजनीतिक संबद्धताओं को लिस्टेड किया, जिसमें राजस्थान और मणिपुर जैसे राज्यों में हिंसा पर अल्पकालिक चर्चा की मांग की गई थी। हालांकि, मणिपुर मुद्दे को प्राथमिकता देने वाले विपक्षी सांसदों से नियम 267 के तहत मिले नोटिस के लिए, धनखड़ ने अपनी पार्टी की संबद्धता का जिक्र करना छोड़ दिया। TMC नेता ने सभापति से पार्टियों को शामिल करने के लिए कहा, जिससे असहमति हो गई। धनखड़ ने टिप्पणी की, "आप अध्यक्ष को चुनौती दे रहे हैं।"
  • - कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने संसद में मणिपुर मुद्दे पर पीएम के बयान की विपक्ष की मांग पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "पीएम संसद के प्रति जवाबदेह हैं... दुनिया में कोई भी संसदीय लोकतंत्र नहीं है, जिसमें संसद को पीएम से मिलने, सवाल करने और सुनने का मौका नहीं मिलता है। यह एक विचित्र स्थिति है जो उन्होंने अपनाई है..."
  • - सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "हम शुरू से ही इस मुद्दे को उठा रहे हैं, प्रधानमंत्री से सदन में आने और स्वत: संज्ञान बयान देने का आग्रह कर रहे हैं।" स्पीकर ने जवाब देते हुए कहा, "पूरा सदन 12 बजे चर्चा शुरू करने के लिए तैयार है, लेकिन कौन जवाब देगा ये आप तय नहीं करेंगे।" इसके जवाब में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हम तैयार हैं, लेकिन विपक्ष मानने को तैयार नहीं है।" इस बीच निचले सदन में नारेबाजी हुई।
  • - AAP सांसद राघव चड्ढा ने संसद में मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस फाइल किया। उन्होंने कहा, "देश की मांग है कि सरकार और प्रधानमंत्री मणिपुर के मुद्दे पर बोलें। देश में शांति बनाए रखना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। आज हम संसद में इस मुद्दे के खिलाफ विरोध करने जा रहे हैं। राज्य सभा अध्यक्ष को हमें मणिपुर पर चर्चा करने के अनुमति देने चाहिए।"
  • - कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी मांगों का समर्थन किया और कहा, "प्रधानमंत्री को संसद के दोनों सदनों में एक व्यापक बयान देना चाहिए और उसके बाद बहस होनी चाहिए।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।