महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब का मकबरा एक बार फिर राजनीतिक और वैचारिक टकराव का विषय बन गया है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) जैसे हिंदू राष्ट्रवादी समूहों की ओर से भड़काया गया यह विवाद, मकबरे को ध्वस्त करने की मांग के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसमें तर्क दिया जाता है कि औरंगजेब एक अत्याचारी था, जिसने हिंदुओं पर क्रूरता और अत्याचार किया। साथ ही 1689 में छत्रपति संभाजी महाराज को मार डाला। खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने औरंगजेब के किसी भी महिमामंडन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, जिससे बहस और तेज हो गई है।