Get App

कर्नाटक सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, RSS के कार्यक्रमों पर बैन लगाने वाले आदेश पर लगाई रोक

Karnataka-RSS News: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को बड़ा झटका देते हुए हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने सिद्धारमैया सरकार के उस आदेश पर रोक लगाई है जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर 10 से अधिक लोगों के एकत्रित होने के लिए पहले से अनुमति लेना अनिवार्य था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 2:59 PM
कर्नाटक सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, RSS के कार्यक्रमों पर बैन लगाने वाले आदेश पर लगाई रोक
Karnataka-RSS News: हाई कोर्ट ने संघ की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है

Karnataka-RSS News: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने RSS के समर्थन में अपना आदेश दिया है। कांग्रेस सरकार को बड़ा झटका देते हुए हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने सिद्धारमैया सरकार के उस आदेश पर रोक लगाई है जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर 10 से अधिक लोगों के एकत्रित होने के लिए पहले से अनुमति लेना अनिवार्य था।

यह आदेश जसटिस एम. नागप्रसन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने पारित कियाष पीठ ने राज्य सरकार, गृह विभाग और हुबली पुलिस आयुक्त को नोटिस भी जारी किए हैं। आरएसएस ने राज्य सरकार के 18 अक्टूबर, 2025 के आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें बिना पूर्व अनुमति के 10 से अधिक लोगों के एकत्र होने को आपराधिक अपराध घोषित किया गया था। आदेश में पुलिस अधिनियम के प्रावधानों का हवाला देते हुए ऐसे समारोहों के लिए सड़कों, पार्कों, खेल के मैदानों और झीलों के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाए गए थे।

अंतरिम रोक से हिंदू संगठन को मामले की आगे की सुनवाई तक अस्थायी राहत मिलेगीRSS ने चित्तपुर के तहसीलदार के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। तहसीलदार ने चित्तपुर कस्बे में आरएसएस को अपना शताब्दी जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी थी। यह चुनौती आरएसएस ने हाई कोर्ट की कलबुर्गी बेंच में दी गई है। शताब्दी मार्च पहले से निर्धारित थ। लेकिन इससे पहले ही अधिकारियों ने चित्तपुर में भगवा झंडे, भगवा ध्वज, बैनर और झंडियां हटा दी थीं।

आदेश के तुरंत बाद बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि आरएसएस की गतिविधियों के खिलाफ यह पूरा कदम कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे का हैसांसद ने कहा, "रएसएस शांतिपूर्ण तरीके से अपनी गतिविधिया चला रहा है, शांतिपूर्ण तरीके से मार्च और जुलूस निकाल रहा है"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें