क्या आप शादी में बच्चों की जिम्मेदारी संभालकर 88,000 रुपये महीना कमाना चाहते हैं? आजकल वेडिंग नैनी की सर्विस काफी फेमस हो रही है। वेडिंग नैनी को शादियों में बस बच्चों को संभालना होता है। हालांकि, ये कल्चर इंडिया में अभी उतना पॉपुलर नहीं हुआ है लेकिन अमेरिका में वेडिंग नैनी की काफी डिमांड है। न्यूयॉर्क की सैंड्रा वियर खुद को वेडिंग नैनी कहती हैं, यानी ऐसी नैनी जो शादियों या बड़े आयोजनों में बच्चों की देखभाल करती हैं ताकि बड़ों को पार्टी का मजा लेने में कोई परेशानी न हो। सैंड्रा इस काम के लिए एक दिन में करीब 1,000 डॉलर यानी लगभग 88,000 रुपये तक चार्ज करती हैं।
