Get App

शादियों में बच्चे संभालने के लिए मिलते हैं 88000 रुपये, बढ़ रहा है वेडिंग नैनी का कारोबार

क्या आप शादी में बच्चों की जिम्मेदारी संभालकर 88,000 रुपये महीना कमाना चाहते हैं? आजकल वेडिंग नैनी की सर्विस काफी फेमस हो रही है। वेडिंग नैनी को शादियों में बस बच्चों को संभालना होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 7:05 PM
शादियों में बच्चे संभालने के लिए मिलते हैं 88000 रुपये, बढ़ रहा है वेडिंग नैनी का कारोबार
क्या आप शादी में बच्चों की जिम्मेदारी संभालकर 88,000 रुपये महीना कमाना चाहते हैं?

क्या आप शादी में बच्चों की जिम्मेदारी संभालकर 88,000 रुपये महीना कमाना चाहते हैं? आजकल वेडिंग नैनी की सर्विस काफी फेमस हो रही है। वेडिंग नैनी को शादियों में बस बच्चों को संभालना होता है। हालांकि, ये कल्चर इंडिया में अभी उतना पॉपुलर नहीं हुआ है लेकिन अमेरिका में वेडिंग नैनी की काफी डिमांड है। न्यूयॉर्क की सैंड्रा वियर खुद को वेडिंग नैनी कहती हैं, यानी ऐसी नैनी जो शादियों या बड़े आयोजनों में बच्चों की देखभाल करती हैं ताकि बड़ों को पार्टी का मजा लेने में कोई परेशानी न हो। सैंड्रा इस काम के लिए एक दिन में करीब 1,000 डॉलर यानी लगभग 88,000 रुपये तक चार्ज करती हैं।

कैसे शुरू हुआ ये अनोखा बिजनेस

सैंड्रा पिछले 11 साल से बच्चों की देखभाल यानी बेबीसिटिंग कर रही थीं। लेकिन 2024 में जब उन्हें एक शादी में चार बच्चों को संभालने का काम मिला, तो मेहमानों ने उनसे पूछा कि क्या वे ऐसे इवेंट्स में बच्चों की देखभाल की सुविधा देती हैं? तभी उन्होंने Wedding Nanny NYC नाम से अपनी सर्विस शुरू की। अब उनकी टीम काले टी-शर्ट्स में अपने ब्रांड लोगो के साथ पहुंचती है और बच्चों के लिए गेम्स, क्राफ्ट्स, स्टोरीटाइम और स्लीप रूटीन सब संभालती है। इस दौरान माता-पिता बेफिक्र होकर शादी का आनंद लेते हैं।

कितनी है फीस और क्या करती है टीम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें