Varun Beverages share price : वरुण बेवरेजेज (Varun Bevreages) के नतीजे बाजार को पसंद आए हैं। कंपनी ने नतीजों के साथ कार्ल्सबर्ग ब्रुअरीज (Carlsberg Breweries) के साथ पार्टनरशिप का एलान किया है। दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 742 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 619 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
