महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि नागपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा एक पहले से रचि गई साजिश लगती है और भीड़ ने कुछ चुनिंदा घरों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था। विधानसभा में बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हिंसा में तीन पुलिस उपायुक्तों सहित 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक वरिष्ठ अधिकारी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। सेंट्रल नागपुर में भड़की हिंसा में तीन DCP (पुलिस उपायुक्त) सहित कम से कम 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए।