देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। वो 7 मार्च को ही गुजरात पहुंच गए थे। आज (8 मार्च 2025) महिला दिवस के मौके पर गुजरात के नवसारी जाएंगे। इसके बाद यहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री नवसारी जिले के वांसी बोरसी गांव में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे। वे पांच लखपति दीदियों को लखपति दीदी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी करेंगे। आज पीएम मोदी की सिक्योरिटी सिर्फ महिलाएं संभालेंगी। ऐसे में गुजरात दौरे में इस बार महिला शक्ति को गर्व कराने वाला एक अनूठा क्षण इतिहास में दर्ज होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी की सुरक्षा में 2,165 कांस्टेबल, 187 इंस्पेक्टर, 61 सब-इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी, पांच डीएसपी, एक आईजी और एक एडीजी सहित महिला पुलिसकर्मी PM के हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सिक्योरिटी का जिम्मा संभालेंगी।
1 लाख लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी
वानसी-बोरसी में होने वाले ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में नवसारी, वलसाड और डांग जिलों की एक लाख महिलाएं शामिल लेंगी। पीएम 10 लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे और पांच लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इस योजना के तहत गुजरात के विकास को प्रदर्शित करने वाली एक शॉर्ट मूवी भी दिखाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पीएम अंत्योदय परिवारों की महिलाओं में आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए जी-सफल पहल का भी शुभारंभ करेंगे। जी-मैत्री योजना उन स्टार्टअप को वित्तीय सहायता और सहयोग करेगी, जो ग्रामीण आजीविका के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। जी-सफल योजना गुजरात के दो आकांक्षी जिलों और तेरह आकांक्षी प्रखंडों में अंत्योदय परिवारों की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को वित्तीय सहायता एवं उद्यमशीलता संबंधी प्रशिक्षण मुहैया कराएगी।
2,587 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास
पीएम मोदी गुजरात दौरे में 2,587 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। पीएम सिलवासा में 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सायली स्टेडियम से 62 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।