PM Modi Azamgarh Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (10 मार्च 2024) सपा के ‘गढ़’ आजमगढ़ में चौथी बार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री दो बार लोकसभा के चुनावी जनसभा और एक बार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के अवसर पर आए थे। इस बार तो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आजमगढ़ से पूर्वांचल ही नहीं देश के कई जिलों के मतदाताओं को विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का उपहार देकर विकास गति से साधेंगे। आजमगढ़ से ही वो देश को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। इससे पूर्वांचल की मजबूत कनेक्टिविटी के साथ आजमगढ़ विकास की रफ्तार पकड़ेगा। सड़क, शिक्षा और उड्डयन से जुड़ी परियोजनाएं आजमगढ़ के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेंगी।
पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जहां वे उत्तर प्रदेश में 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम आजमगढ़ और पूर्वांचलवासियों को मंदूरी एयरपोर्ट समेत राजा सुहेलदेव राज्य विश्वद्यालय और कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।
पीएम मोदी एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के 5 एयरपोर्ट का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे। इसमें ‘चित्रकूट’, बौद्ध और जैन धर्म में खास अहमतियत रखने वाला ‘श्रावस्ती’, पीतल हस्तशिल्प के लिए पूरी दुनिया में पहचान बनाने वाला ‘मुरादाबाद’, महर्षि दुर्वासा की भूमि ‘आजमगढ़’ के साथ ताले, कैंची, छुरियों और सरौते के लिए मशहूर ‘अलीगढ़’ का नाम शामिल है। वहीं पीएम मोदी आजमगढ़ के आजमबांध में 108.06 करोड़ की लागत से बने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे। रेलवे के 360 करोड़ से हुए दोहरीकरण और विद्युतीकरण का भी लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे से भी जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी कई बार आ चुके हैं आजमगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार साल 2014 के चुनाव में 8 मई को आजमगढ़ आए थे। उस दौरान यहां के संसदीय सीट के पार्टी प्रत्याशी रहे रमाकांत यादव के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किए थे। इसक बाद 14 मई 2018 को दूसरी बार आए थे, लेकिन यह चुनावी सभा नहीं थी। बल्कि पूर्वांचल के विकास को गति देने के लिए आजमगढ़ एयरपोर्ट से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। प्रधानमंत्री तीसरी बार नौ मई 2019 को लोकसभा चुनाव के समय आए थे। उन्होंने आजमगढ़ एयरपोर्ट के ठीक सामने जहां इस बार 10 मार्च को जनसभा करेंगे। वहीं आजमगढ़ और लालगंज सीट की संयुक्त चुनावी रैली में पार्टी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और नीलम सोनकर के समर्थन में संबोधित किया था।