PM Modi Azamgarh Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (10 मार्च 2024) सपा के ‘गढ़’ आजमगढ़ में चौथी बार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री दो बार लोकसभा के चुनावी जनसभा और एक बार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के अवसर पर आए थे। इस बार तो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आजमगढ़ से पूर्वांचल ही नहीं देश के कई जिलों के मतदाताओं को विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का उपहार देकर विकास गति से साधेंगे। आजमगढ़ से ही वो देश को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। इससे पूर्वांचल की मजबूत कनेक्टिविटी के साथ आजमगढ़ विकास की रफ्तार पकड़ेगा। सड़क, शिक्षा और उड्डयन से जुड़ी परियोजनाएं आजमगढ़ के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेंगी।
