Get App

PM Modi Birthday: पीएम मोदी का आज 74वां जन्मदिन, अमृतकाल के सारथी को सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Happy Birthday PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में हुआ था। मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए नरेंद्र मोदी की रुचि शुरू से ही समाजसेवा और अध्यात्म में थी। वो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। वो हमेशा कड़े फैसले लेने वाले के तौर पर जाने जाते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Sep 17, 2024 पर 9:38 AM
PM Modi Birthday: पीएम मोदी का आज 74वां जन्मदिन, अमृतकाल के सारथी को सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
Happy Birthday PM Modi: भारत के 15वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर 2024 को 74 साल के हो जाएंगे। बतौर पीएम, मोदी जी इस वर्ष अपने कार्यकाल के 11वें साल में प्रवेश कर चुके है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वं जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने अलग-अलग तैयारियां की है। पीएम मोदी का जन्मदिन उनके कामकाज के अन्य दिनों जैसा ही रहता है। लेकिन इस अवसर को भारतीय जनता पार्टी सेवा पर्व के पखवाड़े के रूप में मना रही है। हर साल भाजपा नागरिकों के कल्याण और मानवता की सेवा के जज्बे की प्रतिबद्धता के रूप में मनाती है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है।

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में हुआ था। एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए नरेंद्र मोदी की रुचि शुरू से ही समाजसेवा और अध्यात्म में थी। साल 1967 के आस-पास, जब नरेंद्र मोदी किशोरावस्था में थे। उन्होंने अपने परिवार से अलग होकर एक नए सफर पर निकलने का फैसला कर लिया था। सिर्फ 17 साल की उम्र में वह जिंदगी के एक नए सफर पर निकल गए थे।

साल 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार बने प्रधानमंत्री

26, मई 2014 को प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी। तब से लेकर आज तक वो भारत के प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं। पीएम मोदी लगातार 3 बार भारत के पीएम चुने जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री है। साल 2019 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत आने के बाद पीएम मोदी ने 30, मई 2019 को शपथ ली थी। 2024 में एनडीए की गठबंधन सरकार बनने पर 9 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने प्राइम मिनिस्टर पद की शपथ ग्रहण की थी। पीएम मोदी पिछले 23 सालों से लगातार सत्ता में बने हुए है? जी हां, पीएम मोदी 7 अक्टूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें