पीएम मोदी ने दिया राजस्थान को बड़ा तोहफा, बीकानेर में किया 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मोदी ने लोगों को अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का छह लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड, हरित ऊर्जा गलियारे के लिए अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन का पहला चरण, बीकानेर से भिवाड़ी ट्रांसमिशन लाइन और 30 बिस्तरों वाला बीमा निगम कर्मचारी (ESIC) अस्पताल को राज्य वासियों को समर्पित किया

अपडेटेड Jul 08, 2023 पर 7:53 PM
Story continues below Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को हजारों करोड़ रुपये के योजनाओं की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मोदी ने लोगों को अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का छह लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड, हरित ऊर्जा गलियारे के लिए अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन का पहला चरण, बीकानेर से भिवाड़ी ट्रांसमिशन लाइन और 30 बिस्तरों वाला बीमा निगम कर्मचारी (ESIC) अस्पताल को राज्य वासियों को समर्पित किया।

पीएम मोदी ने राजस्थान को दी बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और 43 किलोमीटर लंबे चूरू-रतनगढ़ खंड के दोहरीकरण की आधारशिला भी रखी। पीएम ने बीकानेर के नोरंगदेसर में एक कार्यक्रम में रिमोट बटन दबाकर परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय कानून और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जो बीकानेर से सांसद भी हैं, भी उपस्थित थे।

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे दे सकते हैं इस्तीफा, सब कुछ ठीक नहीं है: आदित्य ठाकरे


पीएम मोदी ने किया रैली को संबोधित

पीएम मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बीकानेर में एक रैली को भी संबोधित किया। अपनी रैली में पीएम ने कहा कि राजस्थान में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की काफी ज्यादा संभावनाएं मौजूद हैं। हम यहां कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर को हाईटेक बना रहे हैं। पीएम ने अपने भाषण में कहा कि यहां पर होने वाले डेवलपमेंट का सबसे ज्यादा फायदा राज्य के युवाओं को मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि बीकानेर को लेकर कहा कि इस जगह से मेरा खास लगाव रहा है। बीकानेर को छोटी काशी कहा जाता है। साथ ही पीएम ने यह भी कहा कि राजस्थान में केवल मौसम का पारा ही गर्म नहीं है बल्कि जनता का पारा भी कांग्रेस की सरकार को लेकर गर्म हो रहा है। पीएम ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार अभी से बाय-बाय के मोड में आ गई है। यहां पर कांग्रेस का हारना तय है।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: Jul 08, 2023 7:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।