Credit Cards

PM Modi Interview: नीति और नीयत ही ‘मोदी की गारंटी’ का है मतलब, कैसे करते हैं काम? पीएम मोदी ने खुद समझा दिया

PM Modi Interview: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मोदी की गारंटी’ क्या है? इस पर विस्तार से चर्चा की है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव के मामले में खुलकर बातचीत की। पीएम ने कहा कि गांरटी शब्द बोलते ही लोगों के मन में चार पैमाने उभरने लगते हैं। ये चार पैमाने हैं- नीति, नीयत, नेतृत्व और काम करने का ट्रैक रिकार्ड है

अपडेटेड Dec 17, 2023 पर 12:28 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Interview: पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने से जरूरी लोगों का दिल जीतना है।

PM Modi Interview: पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान खूब रैलियां की थीं। अपनी रैलियों में पीएम मोदी लगातार कहते थे कि ‘मोदी की गारंटी ही योजनाओं के पूरा होने की गारंटी है’। एक निजी हिंदी अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपनी गारंटी के बारे में खुलकर बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी गारंटी नीति, नीयत और नेतृत्व से जुड़ी हुई है। यानी आम लोगों के हित में नीति बनाना, सरकार की नीयत अच्छी रहना और बेहतरीन नेतृत्व देना ही मोदी की गारंटी के तीन मूल तत्व हैं।

पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर से ऑर्टिकल 370 हटाए जाने, पांच राज्यों के विधानसभा नतीजों, मोदी गारंटी, राम मंदिर के उद्घाटन के बारे में बात की। पढ़िए इस इंटरव्यू की अहम बातें...

पीएम मोदी की गारंटी


पीएम ने कहा कि गांरटी शब्द बोलते ही लोगों के मन में चार पैमाने उभरने लगते हैं, जो इस गारंटी का आधार बनते हैं। ये चार पैमाने हैं- नीति, नीयत, नेतृत्व और काम करने का ट्रैक रिकार्ड। इन चार पैमानों पर जनता सरकार को परखती है। जब मैं मोदी की गारंटी कहता हूं तो जनता बीते सालों का इतिहास देखती है। जनता इन चारों पैमानों पर हमारे साथ है। इन चारों में से कुछ भी कम होगा तो वो गारंटी नहीं, बल्कि खोखली घोषणा हो जाएगी। वह शब्दों का सिर्फ मायाजाल बनकर रह जाएगी। इसलिए जब मैं मोदी की गारंटी कहता हूं तो जनता बीते वर्षों के पूरे इतिहास को देखती है। जनता हमारी नीतियों की समर्थक है, हमारी नीयत की सहभागी है, हमारे नेतृत्व की समर्थक है और हमारे ट्रैक रिकार्ड को लगातार देख रही है।

Ram Mandir: अयोध्या जाने का प्लान कर रहे भक्तों के लिए बड़ी खबर! 19 जनवरी से रेलवे चलाएगा 1000 ट्रेनें

हमने पिछले नौ साल में गरीबों को 4 करोड़ घर बनाकर दिए हैं। इसलिए आज जब मैं कहता हूं कि दो करोड़ और घर बनाकर गरीबों को दूंगा और ये मोदी की गारंटी है। तो लोग इस पर विश्वास करते हैं। कोरोना के संकट में हमने गरीबों को मुफ्त अनाज देने की योजना शुरू की थी। तब लोगों को राशन की दुकान पर बिना परेशानी मुफ्त राशन मिला। अब जब मैंने कहा है कि मुफ्त राशन की इस योजना को अगले पांच साल के लिए बढ़ा रहा हूं और ये मोदी की गारंटी है तो लोगों के मन में किसी भी तरह की कोई शंका नहीं है।

पीएम मोदी का आज सूरत और वाराणसी दौरा, सूरत में डायमंड स्टॉक एक्सचेंज का करेंगे उद्घाटन

तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली जीत जीतने पर

पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की जीत अगले साल के लोकसभा चुनावों का संकेत देती है। उन्होंने कहा कि सीटों की गिनती से ज्यादा जरूरी है लोगों का दिल जीतना। मैं मेहनत करता हूं और जनता मेरी झोली भर देती है।

नए चेहरों को बनाया सीएम

तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के तौर पर नए लोगों को मौका देने पर पीएम ने कहा कि जब किसी सेक्टर में कोई नाम बड़ा हो जाता है और उसकी ब्रांडिंग हो जाती है तो बाकी लोगों पर ध्यान कम जाता है। ऐसा नहीं है जिन पर ध्यान नहीं जा रहा, वे प्रतिभाशाली नहीं हैं या अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। बस कुछ कारणों से उनकी चर्चा नहीं होती है। हम ऐसे लोगों को आगे ले आए हैं। वे नए नहीं हैं, उनकी लंबी तपस्या और अनुभव रहा है।

राम मंदिर 

इस बातचीत में पीएम मोदी ने अगले साल 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन को खास बताया है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये दिन ‘हर घर अयोध्या, हर घर राम’ आने का है। ये देश के 140 करोड़ लोगों की खुशी और संतोष का मौका है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 17, 2023 12:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।