विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश को PM मोदी की बड़ी सौगात, IIIT कैंपस से लेकर LPG प्लांट जैसे प्रोजेक्ट की करेंगे शुरुआत
राजस्थान में पीएम ने करीब 7,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। वह मध्य प्रदेश में करीब 19,260 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने चित्तौड़गढ़ में 'मोदी-मोदी' के नारों के बीच एक मेगा रोड शो भी किया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी मौजूद रहे
विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश को PM मोदी की बड़ी सौगात
इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुनावी मुहिम तेज कर दी। प्रधानमंत्री ने राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ का दौरा किया, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। वह चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के ग्वालियर का भी दौरा करेंगे।
राजस्थान में पीएम ने करीब 7,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। वह मध्य प्रदेश में करीब 19,260 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने चित्तौड़गढ़ में 'मोदी-मोदी' के नारों के बीच एक मेगा रोड शो भी किया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी का राजस्थान दौरा
प्रधानमंत्री अपने आधिकारिक दौरे पर चित्तौड़गढ़ पहुंचे हैं। जिले में रहते हुए, पीएम मोदी ने गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम उठाते हुए 4,500 करोड़ रुपए की लागत से बनी मेहसाणा-बठिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया।
उन्होंने आबू रोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के LPG प्लांट का भी उद्घाटन किया। ये प्लांट हर साल 86 लाख सिलेंडरों की सील पैक और वितरण करेगा, जिसके परिणामस्वरूप सिलेंडर ले जाने वाले ट्रकों को चलाने में सालाना लगभग 0.75 मिलियन किलोमीटर की कमी आएगी, और प्रति वर्ष लगभग 0.5 मिलियन टन CO2 उत्सर्जन में कटौती करने में मदद मिलेगी।
दूसरे परियोजनाओं के बीच, पीएम मोदी ने दराह-झालावाड़-तीनधार खंड पर NH-12 (नया NH-52) पर चार-लेन सड़क का उद्घाटन किया, जिसका निर्माण 1,480 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से किया गया है। कोटा और झालावाड़ जिलों से खानों की उपज के परिवहन को आसान बनाने के लिए सड़क की जरूरत है।
सवाई माधोपुर में रेलवे ओवरब्रिज को दो लेन से चार लेन तक बनाने और चौड़ा करने का शिलान्यास भी किया गया। इसके अलावा, पीएम मोदी ने कई रेलवे परियोजनाओं, पर्यटन सुविधाओं और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कोटा के एक स्थायी परिसर का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए, पीएम मोदी ने महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा, “आज हम सभी के प्रेरणा स्रोत पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है। कल 1 अक्टूबर को राजस्थान समेत पूरे देश में स्वच्छता को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए मैं सभी देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं।"
पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा
MP में पीएम मोदी बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के गढ़ ग्वालियर का दौरा करेंगे। मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत संतोषजनक नहीं रहा।
ग्वालियर में पीएम मोदी दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने वाले हैं, जिसे लगभग 11,895 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है। वह 1,880 करोड़ रुपए से ज्यादा की पांच अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
वह प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत बने 2.2 लाख से ज्यादा घरों के 'गृह प्रवेश' समारोह की शुरुआत करने के लिए भी तैयार हैं। पीएम मोदी करीब 140 करोड़ रुपए की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत बने घरों का भी उद्घाटन करेंगे।
PMO के अनुसार, मोदी ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1,530 करोड़ रुपए से ज्यादा की जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन प्रोजेक्ट्स से इलाके के 720 से ज्यादा गांवों को लाभ होगा।
वह आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत नौ स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला भी रखेंगे और कई दूसरे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।
MP और राजस्थान में विधानसभा चुनाव
प्रधानमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम जल्द ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की संभावित घोषणा से पहले आया है। मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने की उम्मीद है।