PM Modi Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज (24 फरवरी 2024) को वर्चुअल माध्यम से ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वह छत्तीसगढ़ के लिए 34,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। ये परियोजनाएं सड़क, रेलवे, कोयला, बिजली और सौर ऊर्जा सहित कई अहम सेक्टर से जुड़ी हुई हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन के लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। वहीं इसके दूसरे चरण के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे।
