देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 अगस्त) महाराष्ट्र और राजस्थान का दौरा करेंगे। सुबह 11:15 बजे प्रधानमंत्री जलगांव पहुंज जाएंगे। यहां लखपति दीदी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। PIB ने एक प्रेस रिलीज कर इस बात की जानकारी दी है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में पीएम मोदी के इस दौरे को चुनावी चश्मे से देखा जा रहा है। PIB से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के तहत 11 लाख नई लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे। उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री 2,500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड जारी करेंगे।
इससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के करीब 48 लाख सदस्यों को फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं पीएम मोदी 5,000 करोड़ रुपये का बैंक लोन भी जारी करेंगे। जिसका फायदा 2.35 लाख एसएचजी के 25.8 लाख सदस्यों को मिलेगा। लखपति दीदी योजना के तहत अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। सरकार ने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है।
पीएम मोदी शाम को राजस्थान जाएंगे
पीएम मोदी राजस्थान का भी दौरा करेंगे। वो शाम 4.30 बजे जोधपुर जाएंगे। जहां राजस्थान हाईकोर्ट के एक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मोदी हाईकोर्ट संग्रहालय का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे का मकसद महाराष्ट्र और राजस्थान में कई सामाजिक और न्यायिक पहलों को प्रोत्साहित करना है। राजस्थान में पीएम मोदी के अलावा प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा भी इस दौरान जोधपुर में रहेंगे, जिसको देखते हुए भी सुरक्षा के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। पीए मोदी शनिवार को ही पोलैंड-यूक्रेन के दौरे से वापस लौटे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि अगर भारत और वहां के लोग रूस के प्रति अपना रवैया बदल लें तो यह जंग खत्म हो सकती है।
2 घंटे तक जोधपुर में रहेंगे पीएम मोदी
तय कार्यक्रम में अनुसार, पीएम मोदी रविवार शाम को करीब 4 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हाईकोर्ट परिसर में कार्यक्रम पर स्थल पर पहुंचेंगे। दोनों के बीच की दूरी करीब 4 किलोमीटर है। करीब दो घंटे तक इस कार्यक्रम में रहने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इसे लेकर पीएम ने अपने X अकाउंट से पोस्ट भी किया है। उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट को इसके लिए बधाई भी दी है।