राहुल गांधी ने पैंगोंग झील के किनारे की बाइक राइडिंग, 20 अगस्त को लेह में मनाएंगे पिता की जयंती

मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो राहुल गांधी अपने दिवंगत पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए लद्दाख पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, राहुल 20 अगस्त को पैंगोंग झील पर अपने पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी का जन्मदिन मनाएंगे

अपडेटेड Aug 19, 2023 पर 2:55 PM
Story continues below Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के लिए बाइक की सवारी पर निकले

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के लिए बाइक की सवारी पर निकले। राहुल गांधी यहां पर एक टूरिस्ट कैंप में रात भर रुकेंगे। मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो राहुल गांधी अपने दिवंगत पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए लद्दाख पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, राहुल 20 अगस्त को पैंगोंग झील पर अपने पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी का जन्मदिन मनाएंगे।

राहुल ने 500 युवाओं को किया संबोधित

राहुल गांधी ने शुक्रवार यानी 18 अगस्त को अपनी पहली लद्दाख यात्रा के दौरान लेह में 500 से भी ज्यादा युवाओं के साथ एक संवाद सत्र को आयोजित किया। कांग्रेस के लेह जिले के प्रवक्ता और एलएएचडीसी-लेह में विपक्ष के नेता, त्सेरिंग नामग्याल ने कहा, "राहुल गांधी ने शुक्रवार को लेह में खचाखच भरे सभागार में 500 से अधिक युवाओं के साथ 40 मिनट लंबा इंटरैक्टिव सत्र किया।"

Bumrah की वापसी पर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, लोगों ने किया सेलिब्रेट


25 अगस्त तक लेह में रहेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी केवल दो दिनों के दौरे पर लेह पहुंचे थे। हालांकि अब उनका दौरा 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद गांधी की पहली लद्दाख यात्रा 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी)-कारगिल के चुनाव और अगले साल आम चुनाव से पहले हो रही है।

कारगिल में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मिलाया हाथ

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 10 सितंबर को होने वाले कारगिल हिल काउंसिल चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ चुनाव पूर्व गठबंधन बनाया है। पार्टी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि चूंकि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कारगिल चुनाव के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन किया है, इसलिए राहुल अपनी यात्रा के दौरान कारगिल के पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं। बता दें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को होती है। 21 मई 1991 को राजीव गांधी की मृत्यु हुई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।