'वे कहेंगे कि मैं अपनी नाक पोंछ रहा हूं...', राहुल गांधी ने खड़गे से ऐसा क्यों कहा? कैमरे में रिकॉर्ड हो गई आवाज

राहुल गांधी ने खड़गे से कहा कि अगर मैं आपको अभी छूता हूं, तो वे (बीजेपी) कहते हैं कि मैं आपकी पीठ पर अपनी नाक पोंछ रहा हूं। क्या आपने देखा है? मैं आपकी मदद कर रहा हूं, लेकिन वे कहेंगे कि मैं आपकी पीठ पर अपनी नाक पोंछ रहा हूं

अपडेटेड Mar 24, 2023 पर 2:55 PM
Story continues below Advertisement
इस बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

कांग्रेस (Congress) समेत तमाम विपक्षी दलों ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 2019 के एक मानहानि के मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने से जुड़े घटनाक्रम पर आगे की रणनीति को लेकर शुक्रवार को चर्चा की। बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। बैठक समाप्त होने के बाद जब सभी नेता बाहन निकले तो राहुल गांधी सीढ़ियों पर खड़गे की मदद करते दिखे।

इस दौरान राहुल गांधी ने खड़गे से कहा कि अगर मैं आपको अभी छूता हूं, तो वे (बीजेपी) कहते हैं कि मैं आपकी पीठ पर अपनी नाक पोंछ रहा हूं। क्या आपने देखा है? मैं आपकी मदद कर रहा हूं, लेकिन वे कहेंगे कि मैं आपकी पीठ पर अपनी नाक पोंछ रहा हूं।

न्यूज एजेंसी ANI ने इस बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। संसद परिसर में एक दरवाजे से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी निकलते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी भी खड़गे का हाथ पकड़कर सीढ़ी उतरने में सहारा देते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद राहुल ने जो कहा, वह वीडियो में आसानी से सुना जा सकता है।


राहुल गांधी ने तंज के लहजे में कांग्रेस प्रमुख खड़गे से कहा, 'अगर मैं अभी आपको टच करता हूं तो वे (बीजेपी नेता) कह सकते हैं कि मैं आपकी पीठ पर अपनी नाक पोंछ रहा हूं। बिल्कुल बकवास है। क्या आपने देखा है? मैं आपकी मदद कर रहा हूं, लेकिन वे कह रहे कि मैं अपनी नाक पोंछ रहा हूं।' राहुल गांधी का कहना है कि वह पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को सीढ़ियों से नीचे उतरने में मदद कर रहे हैं।

दरअसल, राहुल गांधी की 'नाक पोंछने' वाली टिप्पणी हाल ही में बीजेपी के लिए थी। बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हाल ही में राहुल गांधी द्वारा खड़गे को घर छोड़ने की पेशकश करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया गया था। इस दौरान जैसे ही राहुल गांधी ने खड़गे की पीठ पर हाथ रखा। बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने खड़गे को 'टिशू पेपर' के रूप में इस्तेमाल किया।

सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दल अडाणी ग्रुप के मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित किए जाने की मांग पर एकजुट हैं। विपक्षी दल, सांसद राहुल गांधी को सुनाई गई सजा के मामले को लेकर संसद भवन से विजय चौक तक मार्च भी किए। कांग्रेस ने विपक्षी दलों की ओर से इस विषय पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा है।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द, मानहानि मामले में सूरत कोर्ट ने सुनाई थी 2 साल की सजा

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में कांग्रेस प्रमुख के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के टी आर बालू, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।