Rajasthan Election 2023: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार को चुनावी राज्य में BJP नेताओं के लगातार दौरों पर कटाक्ष किया। उन्होंने केंद्र में सत्ताधारी पार्टी से कहा कि वो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को 'न भेजें', क्योंकि वह एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी नेता राज्य का लगातार दौरा कर रहे हैं।
बाद में उन्होंने नीमराणा में मीडिया से कहा, "अब केवल राष्ट्रपति का ही यहां आना बाकी है।" उन्होंने ये भी कहा कि BJP नेता आक्रामक तरीके से राजस्थान का दौरा कर रहे हैं, क्योंकि वे कांग्रेस सरकार को नहीं गिरा सकते।
गहलोत ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले के काठूवास गांव में सभा को बताया, "कल उपराष्ट्रपति आए और पांच जिलों का दौरा किया। क्या तर्क है? जल्द ही चुनाव होने हैं...अगर आप इस दौरान आते हैं, तो इसके अलग-अलग मतलब और संदेश होंगे, जो लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं होगी।"
राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री ने BJP नेताओं पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के जरिए देश में चुनी हुई सरकारों को गिराने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, "कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में चुनी हुई सरकारें गिरा दी गईं। उनके दिल में एक जलन है कि वे राजस्थान में सफल नहीं हो सके। ये आपके (जनता के) आशीर्वाद के कारण था।"
गहलोत ने कहा, "यहां सरकार नहीं गिरा पाने का गुस्सा निकालने के लिए ये सभी लोग अक्सर राजस्थान का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री एक साल में आठ-नौ बार आए। सरकार नहीं गिरा पाने का दर्द उन्हें अपने पूरे जीवन में रहेगा।"
नीमराणा में मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि उपराष्ट्रपति धनखड़ से उनके व्यक्तिगत संबंध अच्छे हैं। उ-न्होंने कहा, "अगर धनखड़ साहब कल राष्ट्रपति बनते हैं, तो ये हमारे लिए गर्व की बात होगी कि राजस्थान का एक व्यक्ति राष्ट्रपति बन गया है। लेकिन अगर आप प्रचार करने जाते हैं...कृपया हमें छोड़ दें। लोगों को फैसला करने दें।"
उन्होंने 2020 के राजनीतिक संकट की ओर इशारा करते हुए कहा, "मैं अकेले सरकार नहीं बचा सकता था। आलाकमान हमारे साथ था। सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी ने पूरी टीम यहां भेजी थी।"
गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पहले जनता को ये गारंटी देनी चाहिए कि अगर राज्य में बीजेपी सत्ता में आती है, तो कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा, "नहीं तो वे (बीजेपी) कल ओपीएस को रोक देंगे...वे OPS के खिलाफ हैं।"