देश की सियासत में सबसे अहम माने-जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावी दंगल शुरू हो चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव से पहले अपना-अपना माहौल बनाने में लगी हुई हैं। चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए संगीत का रास्ता अपनाया है। राजनीतिक दलों का झुकाव ऐसे गानों की तरफ भी हो रहा है जिससे जनता के बीच माहौल बनाकर उन्हें पार्टी की तरफ आकर्षित किया जा सके।
हाल ही में न्यूज 18 द्वारा आयोजित एजेंडा उत्तर प्रदेश (Agenda Uttar Pradesh) के मंच पर उस समय समां भगवा हो गया जब गायक कन्हैया मित्तल (Kanhiya Mittal) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सामने गाना ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ गाया। इस गाने को सुनकर सीएम योगी भी प्रफुल्लित नजर आए।
मित्तल अब बीजेपी सांसद और मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के साथ एक नए गाने पर काम कर रहे हैं, जिसका टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। 'मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है' शीर्षक से यह गाना अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर काम शुरू करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की प्रशंसा करता है।
इसके अलावा गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी एक नए गाने का टीजर जारी किया। उन्होंने 14 जनवरी को यूपी में 'सब बा' का टीजर रिलीज किया। जिसको ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है भारत माता की जय..! बोलिए गुरु गोरक्षनाथ महराज की जय..! हर हर महादेव.. शम्भू शम्भू शम्भू जय हो मोदी जी, जय हो महराज जी यूपी में अब सब बा..! आशीर्वाद दीजिएगा।
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की ओर से ‘सॉन्ग वॉर’ का जिम्मा खासतौर पर भोजपुरी अभिनेता और गायक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी संभाल रखा है। 21 सितंबर 2021 को बीजेपी म्यूजिक नाम के यूट्यूब अकाउंट पर ‘आएंगे फिर योगी ही’ गाना अपलोड किया गया है।
बीजेपी की तरह समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस भी डिजिटल प्रचार पर उतर चुकी है। समाजवादी पार्टी की तरफ से भी एक भोजपुरी गाना रिलीज किया गया है, जिसे समर सिंह ने गाया है। इस गाने के बोल हैं, ‘जनता पुकारती है अखिलेश आइए।’ समाजवादी पार्टी के ऑफिशल यूट्यूब अकाउंट से ‘जनता पुकारती है’ गाने को 14 सितंबर 2021 को अपलोड किया गया था। इस गाने को सपा द्वारा खूब इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसके अलावा BSP भी मारक गाने के साथ सपा और बीजेपी से पीछे नहीं है। भीम म्यूजिक नाम के यूट्यूब अकाउंट पर 23 सितंबर 2021 को एक गाना अपलोड किया गया, जिसके बोल हैं, ‘यूपी की जनता सुनो आ रही हैं हमारी बहन जी।’ वहीं ‘सॉन्ग वॉर’ में कांग्रेस भी पीछे नहीं है। कांग्रेस चुनावी अभियान का थीम सॉन्ग है, ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं।’ प्रियंका गांधी वाड्रा के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से इसे 8 दिसंबर को अपलोड किया गया था।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा। जबकि 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे।