रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब रोहित की ही कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरे खिताब की ओर मजबूती से कदम बढ़ा रही है। लगातार 3 जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली है। इसबीच कांग्रेस की ओर से एक ऐसा बयान आया है। जिससे सोशल मीडिया में हंगामा मच गया है। कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ शमा मोहम्मद ने कहा कि बतौर खिलाड़ी रोहित शर्मा मोटे हैं। वो सबसे खराब कप्तान हैं। इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है।
भारत ने कल (2 मार्च 2025) न्यूजीलैंड से खेले गए मैच में 44 रन से जीत हासिल की थी। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 17 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। कांग्रेस के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला समेत कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी। इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने सोशल मीडिया से अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है।
कांग्रेस की पोस्ट पर उठा विवाद
यह विवाद सोशल मीडिया पर शुरू हुआ। शमा मोहम्मद ने लिखा कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के रूप में मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और बेशक, भारत का सबसे बेअसर कप्तान है। शमा की इस पोस्ट पर फैंस ने रोहित का बचाव किया है। इसके साथ ही उनकी फिटनेस और कप्तानी का समर्थन किया है। वहीं कुछ लोगों ने रोहित की फिटनेस पर सवाल भी उठाए। रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं। लेकिन वे अपनी बेहतरीन पारियों के दम पर लगातार आलोचकों को जवाब देने का काम भी कर रहे हैं। रोहित शर्मा यह साबित कर देते हैं कि वह मैच के लिए फिट हैं।
कांग्रेस नफरत के भाईजान हैं – बीजेपी
वहीं भाजपा प्रवक्ता पूनावाला ने दावा किया कि जो लोग कभी देश का विरोध करते थे। वो लोग अब भारतीय क्रिकेट टीम को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस, जो खुद को "मोहब्बत की दुकान" कहती है। असल में "नफ़रत के भाईजान" हैं। पूनावाला ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग राहुल गांधी के नेतृत्व में 90 चुनाव हार गए हैं। उनके पास रोहित को "अप्रभावी" कहने का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना प्रभावशाली है। लेकिन टी20 विश्व कप जीतना प्रभावशाली नहीं है। वैसे रोहित का कप्तान के रूप में शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। कांग्रेस अब भारतीय क्रिकेट टीम का भी विरोध करने लगी है।