उत्तर प्रदेश का संभल जिला अब बिजली चोरी के नाम पर सुर्खियों में छाया हुआ है। पिछले कुछ दिनों से बिजली विभाग के अधिकारी बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रहे हैं। जिसमें सैंकड़ों घरों, मस्जिद और मदरसों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। इस बीच बिजली विभाग ने भारी पुलिस बल के साथ आज (19 दिसंबर 2024) सुबह – सुबह सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर छापा मारा। पूरा मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि इस इलाके में लोग कटिया कनेक्शन (अवैध बिजली कनेक्शन) का इस्तेमाल करते हैं। जिससे अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल होता है।