Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) अधिकारियों पर हमले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता बनर्जी सरकार को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल मामले की तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने शाहजहां शेख की हिरासत CBI को सौंपने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। शाहजहां शेख पर संदेशखाली में जबरन वसूली, जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।