Get App

संदेशखाली मामले पर ममता सरकार को 'सुप्रीम' झटका, जल्द सुनवाई से SC का इनकार

Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) संदेशखाली जांच के ट्रांसफर पर कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश का तत्काल अनुपालन चाहता है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) याचिका को सूचीबद्ध करने का आदेश देंगे

Akhileshअपडेटेड Mar 06, 2024 पर 11:51 AM
संदेशखाली मामले पर ममता सरकार को 'सुप्रीम' झटका, जल्द सुनवाई से SC का इनकार
Sandeshkhali Violence: बंगाल सरकार संदेशखाली मामले को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही है

Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) अधिकारियों पर हमले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता बनर्जी सरकार को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल मामले की तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने शाहजहां शेख की हिरासत CBI को सौंपने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। शाहजहां शेख पर संदेशखाली में जबरन वसूली, जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) संदेशखाली जांच के ट्रांसफर पर कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश का तत्काल अनुपालन चाहता है। इस पर जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) याचिका को सूचीबद्ध करने का आदेश देंगे।

संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों पर हमले की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका सूचीबद्ध करने की मांग की। इस बीच अब मामले की जल्द सुनवाई के लिए CBI कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंच गई है।

बंगाल पुलिस ने CBI को नहीं दी शाहजहां शेख की कस्टडी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें