Satyendra Jain Video: तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की कोठरी में AAP नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) का मालिश (Massage) करवाते हुए कथित वीडियो लीक होने और वायरल (Video Viral) होने के बाद दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) ने शनिवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने जैन की मेडिकल रिपोर्ट को ट्वीट हुए दावा किया कि मंत्री को L5-S1 वर्टीब्रेटा डिस्क की चोट है, जिसके लिए डॉक्टर ने नियमित फिजियोथेरेपी और एक्यूप्रेशर ट्रीटमेंट की सिफारिश की थी। AAP ने कहा कि वायरल वीडियो में सत्येंद्र जैन का वो इलाज था।
दिल्ली बीजेपी नेता ने सत्येंद्र जैन को केजरीवाल का 'कलेक्शन एजेंट' बताते हुए कहा कि यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है कि केजरीवाल जैन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल भी इसमें शामिल हैं और जैन को VVIP सुविधाएं मुहैया कराईं।
आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि बीजेपी ने अवैध रूप से वीडियो को 'VVIP ट्रीटमेंट' बताते हुए जारी किया, क्योंकि वह MCD और गुजरात (Gujarat Elections 2022) दोनों चुनाव हार रही है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दावा किया कि सत्येंद्र जैन की रीढ़ की चोट के चलते उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है। सिसोदिया ने बीजेपी पर ओछे हथकंडों का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि जैन जेल में गिर गए थे। जैन धनशोधन के एक मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में कैद हैं।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, "उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी और यहां तक कि उनकी दो सर्जरी भी हुईं। डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दिए जाने पर उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी और उन वीडियो में वह फिजियोथेरेपी कराते दिख रहे हैं।"
58 साल के सत्येंद्र जैन के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें वह तिहाड़ जेल में पैरों की मालिश कराते दिख रहे हैं। वीडियो में जैन कुछ दस्तावेज पढ़ते देखे जा सकते हैं, जबकि सफेद टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति उनके पैरों की मालिश करते दिखाई दे रहा है।
BJP सत्येंद्र जैन की बीमारी का मजाक उड़ा रही है- सिसोदिया
सिसोदिया ने यह भी कहा कि जैन झूठे मामले में जेल में बंद हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनकी बीमारी का मजाक उड़ा रही है।
उन्होंने कहा, "वे MCD और गुजरात चुनाव हारने जा रहे हैं, इसलिए वे इस तरह के ओछे हथकंडों का सहारा ले रहे हैं। उन्हें दिल्ली में दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Elections) मुद्दों पर लड़ना चाहिए।"
AAP के वरिष्ठ नेता ने विश्वास जताया कि BJP जो चाहे कर सकती है, लेकिन उनकी पार्टी ही जीतेगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) को अदालत ने निर्देश दिया था कि वह विचाराधीन वीडियो को लीक न करें।
वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में, तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक को जेल में जैन को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की एक अदालत में दावा किया था कि तिहाड़ जेल के अंदर जैन का विशेष सुविधा दी जा रही है।