Satyendra Jain Video Viral: 28 kg वजन घटने का दावा करने वाले सत्येंद्र जैन का 8 Kg वजन बढ़ा, जेल में खाते दिखे फल और सलाद

Satyendra Jain Video Viral: सत्येंद्र जैन ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों को उनकी धार्मिक आस्था के अनुसार फल, सूखे मेवे और खजूर जैसी खाने की चीजें मुहैया कराने का निर्देश दिया जाए

अपडेटेड Nov 23, 2022 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
Satyendra Jain Video Viral: AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल

Satyendra Jain Video Viral: तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के कुछ और नए वीडियो सामने (Video Viral) आया है। नए वीडियो में उन्हें अपनी कोठरी (Jail Cell) में फल और कच्ची सब्जियां खाते देखा जा सकता है। दिल्ली के मंत्री का ये नया वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है, जब उन्होंने हाल ही में कोर्ट में अपनी डाइट के लिए एक याचिका दायर की थी। हाल में सामने आए ये वीडियो 13 सितंबर और एक अक्टूबर के हैं।

सत्येंद्र जैन ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों को उनकी धार्मिक आस्था के अनुसार फल, सूखे मेवे और खजूर जैसी खाने की चीजें मुहैया कराने का निर्देश दिया जाए। अदालत ने दिल्ली सरकार के मंत्री जैन की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) से मंगलवार को जवाब तलब किया था।

याचिका सोमवार को दायर की गई थी। इसमें जेल प्राधिकारियों को मंत्री के तत्काल मेडिकल चेकअप कराने का भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। इसमें कहा गया है कि मंत्री जैन धर्म के नियमों का सख्ती से पालन करते हैं, लेकिन जेल में उन्हें पिछले 12 दिन से उनकी धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से खाना नहीं दिया जा रहा है।


PTI के मुताबिक, सूत्रों ने कहा, "तिहाड़ जेल में जैन की कोठरी की CCTV फुटेज कारागार में उन्हें उचित भोजन नहीं दिए जाने के उनके दावों को नकारती है। वीडियो में दिख रहा है कि उन्हें फलों और सूखे मेवों समेत उनकी पसंद का खाना दिया जा रहा है।"

उन्होंने कहा कि जैन के वकीलों ने दावा किया है कि जेल में उनका वजन 28 किलोग्राम कम हो गया है, जबकि मंत्री का आठ किलोग्राम वजन बढ़ा है।

याचिका में दावा किया गया है कि जैन पिछले करीब छह महीने से केवल फलों, सब्जियों और मेवों या खजूर का सेवन कर रहे हैं और यह सामग्री वे सभी कैदियों के लिए उपलब्ध राशन के अपने कोटे से खरीद रहे हैं।

इसमें कहा गया, "इस बीच वह जेल में बुरी तरह गिर गए, जिससे उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। इसके लिए उनका LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें Covid-19 के बाद के लक्षणों के चलते फेफड़ों में भी समस्या है।’’

Satyendra Jain Video: BJP ने सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, AAP ने दिखाई मंत्री की मेडिकल रिपोर्ट

इससे पहले, पिछले हफ्ते सामने आए जैन के कुछ वीडियो में कथित रूप से उन्हें जेल में मालिश कराते और विजिटर्स से मिलते हुए देखा जा सकता है, जिस पर काफी विवाद खड़ा हो गया है।

इस बीच, सूत्रों ने मंगलवार को दावा किया था कि सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला व्यक्ति एक नाबालिग से बलात्कार का आरोपी है। उसका नाम रिंकू है।

वीडियो को लेकर आलोचना का सामना कर रही आम आदमी पार्टी (AAP) ने पहले दावा किया था कि जैन जेल में फिजियोथेरेपी करवा रहे थे, जहां वह धन शोधन के आरोप में पिछले पांच महीने से न्यायिक हिरासत में हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 23, 2022 2:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।