Satyendra Jain Video Viral: तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के कुछ और नए वीडियो सामने (Video Viral) आया है। नए वीडियो में उन्हें अपनी कोठरी (Jail Cell) में फल और कच्ची सब्जियां खाते देखा जा सकता है। दिल्ली के मंत्री का ये नया वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है, जब उन्होंने हाल ही में कोर्ट में अपनी डाइट के लिए एक याचिका दायर की थी। हाल में सामने आए ये वीडियो 13 सितंबर और एक अक्टूबर के हैं।
सत्येंद्र जैन ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों को उनकी धार्मिक आस्था के अनुसार फल, सूखे मेवे और खजूर जैसी खाने की चीजें मुहैया कराने का निर्देश दिया जाए। अदालत ने दिल्ली सरकार के मंत्री जैन की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) से मंगलवार को जवाब तलब किया था।
याचिका सोमवार को दायर की गई थी। इसमें जेल प्राधिकारियों को मंत्री के तत्काल मेडिकल चेकअप कराने का भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। इसमें कहा गया है कि मंत्री जैन धर्म के नियमों का सख्ती से पालन करते हैं, लेकिन जेल में उन्हें पिछले 12 दिन से उनकी धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से खाना नहीं दिया जा रहा है।
PTI के मुताबिक, सूत्रों ने कहा, "तिहाड़ जेल में जैन की कोठरी की CCTV फुटेज कारागार में उन्हें उचित भोजन नहीं दिए जाने के उनके दावों को नकारती है। वीडियो में दिख रहा है कि उन्हें फलों और सूखे मेवों समेत उनकी पसंद का खाना दिया जा रहा है।"
उन्होंने कहा कि जैन के वकीलों ने दावा किया है कि जेल में उनका वजन 28 किलोग्राम कम हो गया है, जबकि मंत्री का आठ किलोग्राम वजन बढ़ा है।
याचिका में दावा किया गया है कि जैन पिछले करीब छह महीने से केवल फलों, सब्जियों और मेवों या खजूर का सेवन कर रहे हैं और यह सामग्री वे सभी कैदियों के लिए उपलब्ध राशन के अपने कोटे से खरीद रहे हैं।
इसमें कहा गया, "इस बीच वह जेल में बुरी तरह गिर गए, जिससे उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। इसके लिए उनका LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें Covid-19 के बाद के लक्षणों के चलते फेफड़ों में भी समस्या है।’’
इससे पहले, पिछले हफ्ते सामने आए जैन के कुछ वीडियो में कथित रूप से उन्हें जेल में मालिश कराते और विजिटर्स से मिलते हुए देखा जा सकता है, जिस पर काफी विवाद खड़ा हो गया है।
इस बीच, सूत्रों ने मंगलवार को दावा किया था कि सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला व्यक्ति एक नाबालिग से बलात्कार का आरोपी है। उसका नाम रिंकू है।
वीडियो को लेकर आलोचना का सामना कर रही आम आदमी पार्टी (AAP) ने पहले दावा किया था कि जैन जेल में फिजियोथेरेपी करवा रहे थे, जहां वह धन शोधन के आरोप में पिछले पांच महीने से न्यायिक हिरासत में हैं।