Get App

स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का जिम्मा मिला, सिंधिया को मिला इस्पात मंत्रालय

नकवी का राज्य सभा का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म होने वाला है। उससे एक दिन पहले नकवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, सिंधिया और ईरानी दोनों अपने मौजूदा मंत्रालय के साथ नए मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 06, 2022 पर 9:31 PM
स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का जिम्मा मिला, सिंधिया को मिला इस्पात मंत्रालय
BJP की सीनियर नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को 6 जुलाई को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दे दी गई है

BJP की सीनियर नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को 6 जुलाई को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दे दी गई है। इससे पहले शाम को मुख्तार अब्बास नकवी ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। नकवी 2016 से ही अल्पसंख्या मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। नकवी का राज्य सभा का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म होने वाला है। उससे एक दिन पहले नकवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

अनुमान लगाया जा रहा है कि नकवी वाइस प्रेसिडेंट के चुनाव में NDA के उम्मीदवार बन सकते हैं। नकवी मोदी सरकार के इकलौते मुस्लिम फेस हैं। नकवी के साथ जनता दल (यूनाइटेड) के नेता राम चंद्र प्रसाद सिंह ने भी आज सुबह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी आधिकारिक रिलीज में कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के सुझाव पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।  इसके मुताबिक स्मृति ईरानी अपने मौजूदा मंत्रालय के साथ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का जिम्मा भी सौंप दिया गया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी नई जिम्मेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें