BJP की सीनियर नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को 6 जुलाई को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दे दी गई है। इससे पहले शाम को मुख्तार अब्बास नकवी ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। नकवी 2016 से ही अल्पसंख्या मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। नकवी का राज्य सभा का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म होने वाला है। उससे एक दिन पहले नकवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।