आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट और बदसलूकी के मामले के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने BJP पर निशाना साधा। केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, "प्रधानमंत्री जी, ये एक-एक करके क्या आप हम लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं? एक साथ सभी को गिरफ़्तार कर लीजिए।" इस बीच तीस हजारी कोर्ट ने विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आप देख सकते हैं कि वे AAP के पीछे कैसे हैं... मैं प्रधान मंत्री को बताना चाहूंगा - आप यह 'जेल का खेल' खेल रहे हैं। कल, मैं दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी के सभी नेता, सांसद और विधायकों के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं, आप जिसे चाहें, उसे जेल में डाल सकते हैं।''
उनके वकील ने बताया कि बहस पूरी होने के बाद पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने अदालत को बताया कि विभव कुमार को शाम 4.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार (Bibhav Kumar) को आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के सिलसिले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आप ने दावा किया कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ‘ब्लैकमेल’ किया है, क्योंकि वो भ्रष्टाचार के एक मामले का सामना कर रही हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमार को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने दोपहर में मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया। एक दिन पहले, मालीवाल ने तीस हजारी अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था।
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह मुख्यमंत्री से मिलने गई थीं, तब उनके सहयोगी कुमार ने उनपर पूरी ताकत से प्रहार किया, उन्हें थप्पड़ मारा तथा छाती एवं पेट पर लात से मारा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार को शनिवार को मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया गया, जहां वह सुबह केजरीवाल से मिलने गए थे।
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें एक अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस उनसे और पूछताछ करने के लिए उन्हें हिरासत में देने का आग्रह करेगी।’’
पुलिस ने कहा है कि उसने मुख्यमंत्री आवास के सुरक्षाकर्मियों और अन्य कर्मियों समेत कम से कम 10 लोगों के बयान दर्ज किये हैं जो 13 मई को कथित हमले के वक्त मौके पर मौजूद थे।
गिरफ्तारी से पहले दिन में, कुमार ने पुलिस को पत्र लिखकर कहा था कि वह जांच में सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन उसे (पुलिस को) मालीवाल के खिलाफ उनकी शिकायत पर भी गौर करना चाहिए।
विभव कुमार ने भी दर्ज कराई शिकायत
शुक्रवार को कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि मालीवाल ने 13 मई को अनधिकृत रूप से प्रवेश पाने के लिए मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा का उल्लंघन किया और वहां हंगामा किया।
मुख्यमंत्री के सहयोगी ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने उन्हें (मालीवाल को) रोकने की कोशिश की तब उन्होंने उन्हें गालियां दीं।
इस बीच, आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर दिल्ली पुलिस निष्पक्ष है तो उसे मालीवाल के खिलाफ कुमार की शिकायत पर भी प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए।