आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को विपक्ष के I.N.D.I.A गुट को एक पत्र लिखा। उन्होंने इस पत्र में ब्लॉक के सभी शीर्ष नेताओं से मिलने का समय मांगा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में सांसद ने कहा कि पिछले 18 सालों से उन्होंने जमीन पर काम किया है और 9 सालों में उन्होंने महिला आयोग में 1.7 लाख मामले सुने हैं। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
