Get App

स्वाति मालीवाल ने I.N.D.I.A. गुट के बड़े नेताओं को लिखा पत्र, मुलाकात का मांगा समय

स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। AAP की राज्यसभा सांसद ने पत्र की फोटो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "आज इस विषय में मैंने INDIA गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिखा है। मैंने सबसे मिलने का समय मांगा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2024 पर 1:49 PM
स्वाति मालीवाल ने I.N.D.I.A. गुट के बड़े नेताओं को लिखा पत्र, मुलाकात का मांगा समय
स्वाति मालीवाल ने I.N.D.I.A. गुट के बड़े नेताओं को लिखा पत्र

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को विपक्ष के I.N.D.I.A गुट को एक पत्र लिखा। उन्होंने इस पत्र में ब्लॉक के सभी शीर्ष नेताओं से मिलने का समय मांगा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में सांसद ने कहा कि पिछले 18 सालों से उन्होंने जमीन पर काम किया है और 9 सालों में उन्होंने महिला आयोग में 1.7 लाख मामले सुने हैं। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

ये कहते हुए कि उन्होंने बिना किसी से डरे महिला आयोग को बहुत ऊंचे स्थान पर पहुंचाया है, उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि ये दुखद है कि पहले उन्हें मुख्यमंत्री के घर पर पीटा गया और फिर उनका "चरित्र हनन" किया गया।

स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) आगे लिखा, "आज इस विषय में मैंने INDIA गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिखा है। मैंने सबसे मिलने का समय मांगा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें