इस साल अप्रैल में हुए उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनावों में चुन कर आये हुए ग्राम पंचायत प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 25 व 26 मई को संपन्न होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। हालांकि उनका शपथ ग्रहण वर्चुअल होगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 29 अप्रैल को ही चार चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न हुए थे और मतगणना 2, 3 और 4 मई तक चली। इसके बाद अब उनके शपथ ग्रहण की तारीख 25 एवं 26 तय की गई है। सरकार के निर्देश दिए हैं कि संगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को आयोजित की जाये।
इसके पहले विभाग ने प्रस्ताव में 12 मई को शपथग्रहण की बात की थी लेकिन गांवों में तेजी से फैल रहे कोरोना के मद्देनजर हर कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी। अब कोरोना के मामलों में कमी आने के कारण शपथग्रहण की नई तारीख तय कर दी गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी 24 मई को ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव में रिजल्ट घोषित होने के बाद भी कई प्रधान शपथग्रहण कर प्रधान की कुर्सी पर नहीं बैठ पाएंगे क्योंकि कई गांवों में ग्राम पंचायत सदस्य के लगभग 10 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। नियमों के मुताबिक पंचायत में दो तिहाई सदस्यों का होना जरूरी है वरना प्रधान शपथ नहीं ले सकते।
गौरतलब है कि चुनाव प्रक्रिया आयोजन के समय को लेकर प्रदेश सरकार मतगणना के दौरान आलोचना के केंद्र में रही। लोगों का कहना था कि प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए चुनाव प्रक्रिया को कुछ समय के लिए स्थगित किया जाना चाहिए था।