मोदी के ताजपोशी के लिए सुरक्षा का अभूतपूर्व इंतजाम, 9-10 जून को ड्रोन पर बैन, नो फ्लाई जोन घोषित

PM Modi Oath Ceremony: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे

अपडेटेड Jun 08, 2024 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी को 7 जून को लगातार तीसरी बार NDA का नेता चुना गया

PM Modi Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 5 कंपनी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर को तैनात किया जाएगा। पीएम मोदी 9 जून 2024 की शाम 7.15 बजे लगातार तीसरpo बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने 9-10 के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 'नो फ्लाई जोन' घोषित किया है। साथ इस दौरान दिल्ली में ड्रोन उड़ाने पर बैन रहेगा।

अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के सदस्य देशों की गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किए जाने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी हाई अलर्ट पर रहेगी। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों के उनके होटल से समारोह स्थल जाने और वापस आने के लिए स्पेशल रूट्स की व्यवस्था की जाएगी।

सुरक्षा घेरे में दिल्ली के सभी होटल


शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। शहर के लीला, ताज, आईटीसी मौर्या, क्लेरिजेस और ओबेरॉय जैसे होटल को पहले ही सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। समारोह के दिन दिल्ली पुलिस के स्वाट और NSG के कमांडो राष्ट्रपति भवन एवं विभिन्न अहम स्थानों के आसपास तैनात रहेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने समारोह के मद्देनजर सुरक्षा योजना बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय और नई दिल्ली जिले में कई बैठकें कीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि चूंकि यह आयोजन राष्ट्रपति भवन के अंदर होना है, इसलिए परिसर के अंदर और बाहर तीन-स्तरीय सुरक्षा होगी। 'बाहरी घेरे' पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, उसके बाद अर्धसैनिक बल के जवान और 'भीतरी घेरे' में राष्ट्रपति भवन की आंतरिक सुरक्षा के जवान तैनात रहेंगे।

2,500 पुलिस कर्मियों की तैनाती

अधिकारी ने कहा, "अर्धसैनिक बलों और दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) के जवानों की पांच कंपनी सहित लगभग 2500 पुलिस कर्मियों को कार्यक्रम स्थल के आसपास तैनात किए जाने की योजना बनाई गई है।" एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गणमान्य व्यक्ति जिन रूट्स का इस्तेमाल करेंगे, उन पर स्नाइपर और सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही नई दिल्ली जिले में अहम स्थानों पर ड्रोन तैनात किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा घेरा पिछले वर्ष हुए G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान की गई व्यवस्था की तरह ही रहने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि रविवार को दिल्ली के मध्य भाग की ओर जाने वाली कई सड़कें बंद की जा सकती हैं या सुबह से ही ट्रैफिक में बदलाव किया जा सकता है। राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर शनिवार 8 जून से ही जांच बढ़ा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Modi Govt 3.0: बांग्लादेश की पीएम दिल्ली पहुंचीं, मुइज्जू सहित दुनिया के ये नेता मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

तीसरी बार शपथ लेंगे मोदी

मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 293 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया है। ऐसा माना जा रहा है कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए विदेशी नेताओं की अतिथि सूची नई दिल्ली की पड़ोसी प्रथम की नीति और हिंद महासागर क्षेत्र में महत्वपूर्ण माने जाने वाले द्वीप देशों पर उसके रणनीतिक रूप से ध्यान केंद्रित करने के मद्देनजर तैयार की गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।