Get App

UP Elections 2022: पंजाब के बाद आज से यूपी के चुनावी रण में उतरे अरविंद केजरीवाल, CM योगी के गढ़ गोरखपुर में भी भरेंगे हुंकार

अब तक पंजाब, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त रहे केजरीवाल आज से लेकर अगले चार दिनों तक यूपी में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे और समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2022 पर 1:56 PM
UP Elections 2022: पंजाब के बाद आज से यूपी के चुनावी रण में उतरे अरविंद केजरीवाल, CM योगी के गढ़ गोरखपुर में भी भरेंगे हुंकार
केजरीवाल के साथ पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभावी और संजय सिंह और दिल्ली के तीन-चार विधायक भी होंगे

UP Elections 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यानी सोमवार से उत्तर प्रदेश की अपनी 4 दिवसीय यात्रा शुरू कर दी है। अब तक पंजाब, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त रहे केजरीवाल आज से लेकर अगले चार दिनों तक यूपी में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे और समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे।

इस दौरान वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर में भी प्रचार करने के लिए उतरने वाले हैं। प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने अभियान की शुरुआत राजधानी लखनऊ के कैसरबाग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए करेंगे। माहेश्वरी ने कहा कि इसके अलावा केजरीवाल बाराबंकी, प्रयागराज और गोरखपुर भी जाएंगे और कई चुनावी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

केजरीवाल के साथ पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभावी और संजय सिंह और दिल्ली के तीन-चार विधायक भी होंगे। बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (सदर) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल सोमवार सुबह करीब 11 बजे लखनऊ पहुंचे। यहां अमौसी एयरपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें