UP Elections 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यानी सोमवार से उत्तर प्रदेश की अपनी 4 दिवसीय यात्रा शुरू कर दी है। अब तक पंजाब, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त रहे केजरीवाल आज से लेकर अगले चार दिनों तक यूपी में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे और समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे।
