UP News: वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी थे मौजूद

UP News: उत्तर प्रदेश से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने रविवार (3 नवंबर) को दावा किया कि आज सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया, जिससे खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस ट्रेन में वे भी यात्रा कर रहे थे

अपडेटेड Nov 03, 2024 पर 7:06 PM
Story continues below Advertisement
UP News: एक बयान में कहा गया है कि रेलवे सुरक्षा बल ट्रेन पर कथित पथराव की जांच कर रहा है

UP News: भीम आर्मी के प्रमुख और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आजाद जब वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे उस वक्त ट्रेन पर किसी ने पथराव कर दिया। उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने रविवार (3 नवंबर) को वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किए जाने का आरोप लगाते हुए रेल मंत्री, रेलवे पुलिस और प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की। उन्होंने ऐसी घटनाओं के प्रति समाज को जागरूक करने का आग्रह किया। फिलहाल, रेलवे सुरक्षा बल ट्रेन पर कथित पथराव की जांच कर रहा है। आजाद ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अभिभावकों और स्कूल शिक्षकों से बच्चों को इस विषय पर जागरूक करने का भी आह्वान किया।

आजाद ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म X पर कहा, "आज सुबह मैं वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली से कानपुर की यात्रा कर रहा था। सुबह लगभग 7:12 बजे ट्रेन ने जैसे ही बुलंदशहर जिले के कमालपुर स्टेशन को पार किया, तभी बाहर से किसी असामाजिक तत्व ने पत्थर फेंके, जिससे मेरे से दो सीट आगे बैठे यात्री के पास का शीशा चकनाचूर हो गया। इस घटना से मैं हतप्रभ और स्तब्ध रह गया।"

आजाद ने कहा कि इस घटना से न केवल सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंची। बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने कहा, "एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में ऐसी घटनाओं का आंकड़ा 1503 तक पहुंच गया, जिससे रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। यह आंकड़ा सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर इस तरह की घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं। ट्रेन पर पथराव से न केवल संपत्ति को क्षति होती है, बल्कि यह यात्रियों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है।"


सांसद ने कहा कि यह समझने की आवश्यकता है कि रेलवे देश की एक अमूल्य संपत्ति है और इसका संरक्षण देश के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। आजाद ने कहा कि समाज में इस तरह की हरकतें न केवल असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं बल्कि देश की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं।

उन्होंने कहा, "इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री जी, रेलवे पुलिस और प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए, साथ ही समाज में जागरूकता भी फैलानी चाहिए।" सांसद ने अभिभावकों और अध्यापकों का आह्वान करते हुए कहा कि परिवार में माता-पिता और स्कूलों में अध्यापकों द्वारा बच्चों को इस विषय पर जागरूक करना आवश्यक है जिससे न केवल ऐसी घटनाएं कम होंगी, बल्कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो पाएगी।

आजाद ने आगे कहा, "हम सभी को एक जागरूक नागरिक बनना चाहिए। यह देश हमारा है, और देश की संपत्ति की सुरक्षा केवल सरकार की ही नहीं बल्कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी और संवैधानिक मूल कर्तव्य है।" उन्होंने अपनी इस पोस्ट को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग की है। इस बीच, RPF के उपनिरीक्षक मनोज गौतम ने पीटीआई को बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत को झटका! रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 03, 2024 6:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।