Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। वे सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए थे। इसके बाद सीधे वह साबरमती डी केबिन के पास रेलवे के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां 85,000 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 700 से ज्यादा स्थान पर लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े हुए हैं। विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है। इस 2024 में अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद से कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेन्द्र पटेल और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल भी मौजूद रहे। वहीं पीएम मोदी राजस्थान का भी दौरा करेंगे। वह दोपहर करीब 1 बजे बाद पोखरण में होंगे, जहां 'भारत शक्ति' नाम से युद्धभ्यास का आयोजन होने वाला है। जिसमें स्वदेशी हथियारों की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा।
पीएम मोदी ने इन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को मैसूर-डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई), लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, दिल्ली (निजामुद्दीन)-खजुराहो, सिकंदराबाद- विशाखापट्टनम, न्यू जलपाईगुड़ी- पटना, पटना-लखनऊ, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल और पुरी-विशाखापट्नम सहित 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पहले से चल रही 4 वंदे भारत ट्रेनों के रूट भी बढ़ाए गए हैं। इनमें अहमदाबाद से जामनगर वंदे भारत ट्रेन को द्वारका तक बढ़ाया गया है। अजमेर से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को चंडीगढ़ तक रूट बढ़ाया गया है। गोरखपुर से लखनऊ जाने वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रयागराज तक बढ़ाया गया है। वहीं तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को मंगलुरु तक रूट में विस्तार किया गया है।
रेलवे की बदल जाएगी काया, अभी तो यह ट्रेलर है
पीएम ने गुजरात में कहा कि मैं देश को यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले पांच साल में आप भारतीय रेल का ऐसा काया कल्प होते देखेंगे कि आपने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी। 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है। मुझे तो और आगे जाना है। पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से मांग थी की माल गाड़ियों के लिए अलग ट्रैक होने चाहिए। लेकिन कांग्रेस के राज में यह प्रोजेक्ट लटकता, भटकता और अटकता रहा।
पोखरण में 'भारत शक्ति' का अभ्यास देखेंगे पीएम
गुजरात दौरे के बाद पीएम राजस्थान के लिए रवाना होंगे। जहां दोपहर करीब 1.45 बजे वो पोखरण में वॉरगेम 'भारत शक्ति' में हिस्सा लेंगे। इस युद्धाभ्यास में तीनों सेनाओं के अधिकारी भाग लेंगे। युद्धाभ्यास के जरिए स्वदेशी हथियारों की शक्ति और उनकी ताकत का अंदाजा लगाया जा सकेगा। साथ ही स्वदेशी युद्धाभ्यास कम्युनिकेशन और नेटवर्क क्षमता की भी टेस्टिंग हो सकेगी, ताकि युद्ध के दौरान दुश्मन देश उन्हें हैक कर सकता है या नहीं ये भी पता लगाया जा सके। इस युद्धाभ्यास में तीनों सेनाएं एक साथ मिलकर युद्धाभ्यास करेंगी।