Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। वे सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए थे। इसके बाद सीधे वह साबरमती डी केबिन के पास रेलवे के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां 85,000 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 700 से ज्यादा स्थान पर लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े हुए हैं। विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है। इस 2024 में अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है।