Get App

Vande Bharat Train: पीएम मोदी ने 10 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहा - रेलवे की बदल जाएगी काया, अभी तो यह ट्रेलर है...

Vande Bharat Train: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट को विस्तार भी किया गया है। पीएम मोदी राजस्थान का भी दौरा करेंगे।

Jitendra Singhअपडेटेड Mar 12, 2024 पर 10:24 AM
Vande Bharat Train: पीएम मोदी ने  10 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहा - रेलवे की बदल जाएगी काया, अभी तो यह ट्रेलर है...
Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के अहमदाबाद में 85000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। वे सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए थे। इसके बाद सीधे वह साबरमती डी केबिन के पास रेलवे के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां 85,000 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 700 से ज्यादा स्थान पर लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े हुए हैं। विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है। इस 2024 में अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद से कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेन्द्र पटेल और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल भी मौजूद रहे। वहीं पीएम मोदी राजस्थान का भी दौरा करेंगे। वह दोपहर करीब 1 बजे बाद पोखरण में होंगे, जहां 'भारत शक्ति' नाम से युद्धभ्यास का आयोजन होने वाला है। जिसमें स्वदेशी हथियारों की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा।

पीएम मोदी ने इन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें