Get App

क्या होता है ब्लू कॉर्नर नोटिस, क्या इससे प्रज्वल रेवन्ना को देश वापस लाने में मिलेगी मदद?

ये नोटिस किसी सदस्य देश के इंटरपोल नेशनल सेंट्रल ब्यूरो के अनुरोध पर इंटरपोल के जनरल सचिवालय की तरफ से जारी किए जाते हैं, और सभी सदस्य देशों के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन, जिसे आमतौर पर इंटरपोल के नाम से जाना जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2024 पर 8:43 PM
क्या होता है ब्लू कॉर्नर नोटिस, क्या इससे प्रज्वल रेवन्ना को देश वापस लाने में मिलेगी मदद?
Hassan Sex Scandal: क्या होता है ब्लू कॉर्नर नोटिस, क्या इससे प्रज्वल रेवन्ना को देश वापस लाने में मिलेगी मदद?

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) फरार जनता दल (सेक्युलर) सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर सकती है। 28 अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ताओं और दूसरे महिलाओं के साथ कथित तौर पर यौन दुर्व्यवहार करने वाले लगभग 3,000 वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल राजनयिक पासपोर्ट पर जर्मनी भाग गए। क्या ब्लू कॉर्नर नोटिस से उन्हें देश में लाया जा सकता है?

इंटरपोल के कलर-कोडिड नोटिस

ब्लू या ब्लू कॉर्नर नोटिस इंटरपोल के कलर-कोडिड नोटिस की सिस्टम का एक हिस्सा है। संगठन की वेबसाइट के अनुसार, इस नोटिस के जरिए दूसरे देशों से "दुनिया भर में वांटेड व्यक्तियों/अपराधों पर" जानकारी के लिए अलर्ट और रिक्वेस्ट शेयर की जाती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैली आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए गंभीर अपराध से जुड़ी जानकारी साझा करना बेहद जरूरी है।

नोटिस सात तरह के होते हैं - रेड नोटिस, येलो नोटिस, ब्लू नोटिस, ब्लैक नोटिस, ग्रीन नोटिस, ऑरेंज नोटिस और पर्पल नोटिस। हर एक का अलग-अलग मतलब और मकसह है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें