'कांग्रेस में मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं', मुंबई यूथ विंग प्रमुख के पद से हटाए गए जीशान सिद्दीकी का आरोप

Zeeshan Siddique: मुंबई में बांद्रा (पूर्व) सीट से पहली बार विधायक निर्वाचित किए गए जीशान सिद्दीकी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं। बाबा सिद्दीकी ने इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस छोड़कर अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP का दामन थाम लिया

अपडेटेड Feb 23, 2024 पर 12:34 PM
Story continues below Advertisement
Zeeshan Siddique: जीशान सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस में मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं है

इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए गए कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) ने दावा किया है कि उन्हें पार्टी के भीतर परेशान किया जा रहा है, क्योंकि वह एक मुस्लिम हैं। कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पार्टी में मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं है। वांद्रे (पूर्व) से विधायक सिद्दीकी ने यह भी दावा किया कि सभी दलों के मुकाबले कांग्रेस में सबसे खराब सांप्रदायिकता है और उन्हें अपने धर्म के कारण उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।

सिद्दीकी ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं कांग्रेस में रहूंगा, लेकिन मैं (पहले) अपने समर्थकों के साथ अपने राजनीतिक विकल्पों पर चर्चा करूंगा।" बता दें कि सिद्दीकी के पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने हाल में पार्टी छोड़ दी और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP में शामिल हो गए थे।

जीशान सिद्दीकी को कांग्रेस की युवा शाखा के मुंबई इकाई के अध्यक्ष पद से 20 फरवरी को हटा दिया गया था। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में उनके पिता बाबा सिद्दीकी के शामिल होने के कुछ दिनों बाद यह फैसला लिया गया।


भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बयान जारी कर जीशान सिद्दीकी के स्थान पर युवा संगठन की मुंबई इकाई के अध्यक्ष पद के लिए अखिलेश यादव के नाम की घोषणा की। इससे पहले वह शहर में पार्टी की छात्र शाखा NSUY के प्रमुख रह चुके हैं।

श्रीनिवास ने मुंबई युवा शाखा में यादव के अलावा आईवाईसी के पूर्व सचिव सहित आठ पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया है। जीशान सिद्दीकी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पद से हटाए जाने को लेकर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि पार्टी ने बिना किसी आधिकारिक सूचना के उन्हें पद से हटा दिया।

जीशान सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने पार्टी को बता दिया है कि उनके पिता के जाने का कांग्रेस के साथ उनके जुड़ाव पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, ''मैं बार-बार कहता रहा हूं कि भले ही मेरे पिता बाबा सिद्दीकी NCP में शामिल हो गए, लेकिन मैं कांग्रेस में रहूंगा। हालांकि इसके बावजूद मेरे खिलाफ कार्रवाई की गई।''

उन्होंने दावा किया कि मुंबई युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उन्हें 90 प्रतिशत वोट मिले। लेकिन पार्टी ने उन्हें इस पद पर नियुक्त करने में 9 महीने लगा दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं है।

उन्होंने कहा, ''मुसलमान होने के कारण मुझे बहुत परेशान किया गया।'' उन्होंने कहा, "मुंबई और कर्नाटक में, दो मुस्लिम उम्मीदवारों ने यूथ विंग का चुनाव जीता, लेकिन दोनों ही मामलों में उन्हें पद पाने में लगभग एक साल लग गया।"

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 23, 2024 12:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।