कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज जिसे प्रीकॉशन डोज (Precautionary Dose) कहा जा रहा है कल यानी 10 जनवरी से लगनी शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले साल 25 दिसंबर को हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल की ऊपर की उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज या एहतियाती तीसरी डोज का ऐलान किया था।
सभी फ्रंटलाइन एवं हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के लोग जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उनके लिए कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज के लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार शाम को कोविन पोर्टल पर शुरू हुआ। इन श्रेणी के लाभार्थियों को प्रीकॉशन डोज देने की कवायद कल यानी 10 जनवरी से शुरू होगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission– NHM) के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक विकास शील ने एक ट्वीट में कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों या फ्रंटलाइन कर्मियों और नागरिकों (60 से ऊपर) के लिए प्रीकॉशन डोज के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा अब को-विन पर शुरू है। अप्वाइंटमेंट बुक करें, कृपया कोविन पोर्टल पर जाएं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि प्रीकॉशन डोज लेने वालों के लिए नए रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है और वे शनिवार से सीधे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख और नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने बताया कि बूस्टर डोज उसी वैक्सीन की लगेगी, जिसकी पहली दो डोज लगी है।
केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि जिन लोगों को पहले कोविशील्ड का वैक्सीन लगा है उन्हें कोविशील्ड की ही बूस्टर डोज यानी प्रीकॉशन डोज दी जाएगी, जबकि जिन लोगों ने पहले कोवैक्सीन की वैक्सीन लगवाई है उन्हें कोवैक्सीन की ही बूस्टर डोज दी जाएगी।
इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि वैक्सीन लगवाने के इच्छुक ऑनलाइन अप्लाई करके स्लॉट बुक कर सकते हैं या सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाने का समय ले सकते हैं। मंत्रालय ने ये भी कहा है कि जो लोग कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाना चाहते हैं, उन्हें कोविन पोर्टल पर नए सिरे से या यूं कहें कि नया रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है।