Precautionary Dose: बूस्टर डोज के लिए CoWIN प्लेटफॉर्म पर तुरंत बुक करें अप्वाइंटमेंट, आज से शुरू होगा वैक्सीनेशन

पीएम मोदी ने पिछले साल 25 दिसंबर को बूस्टर डोज का ऐलान किया था

अपडेटेड Jan 10, 2022 पर 9:03 AM
Story continues below Advertisement
लाभार्थियों को प्रीकॉशन डोज देने की कवायद कल यानी 10 जनवरी से शुरू होगी

कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज जिसे प्रीकॉशन डोज (Precautionary Dose) कहा जा रहा है कल यानी 10 जनवरी से लगनी शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले साल 25 दिसंबर को हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल की ऊपर की उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज या एहतियाती तीसरी डोज का ऐलान किया था।

सभी फ्रंटलाइन एवं हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के लोग जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उनके लिए कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज के लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार शाम को कोविन पोर्टल पर शुरू हुआ। इन श्रेणी के लाभार्थियों को प्रीकॉशन डोज देने की कवायद कल यानी 10 जनवरी से शुरू होगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission– NHM) के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक विकास शील ने एक ट्वीट में कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों या फ्रंटलाइन कर्मियों और नागरिकों (60 से ऊपर) के लिए प्रीकॉशन डोज के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा अब को-विन पर शुरू है। अप्वाइंटमेंट बुक करें, कृपया कोविन पोर्टल पर जाएं।


पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध पर CM चन्नी ने प्रियंका गांधी को किया ब्रीफ, BJP ने पूछा- वह कौन से संवैधानिक पद पर हैं?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि प्रीकॉशन डोज लेने वालों के लिए नए रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है और वे शनिवार से सीधे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख और नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने बताया कि बूस्टर डोज उसी वैक्सीन की लगेगी, जिसकी पहली दो डोज लगी है।

केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि जिन लोगों को पहले कोविशील्ड का वैक्सीन लगा है उन्हें कोविशील्ड की ही बूस्टर डोज यानी प्रीकॉशन डोज दी जाएगी, जबकि जिन लोगों ने पहले कोवैक्सीन की वैक्सीन लगवाई है उन्हें कोवैक्सीन की ही बूस्टर डोज दी जाएगी।

UPI का सर्वर हुआ डाउन, Google Pay और Paytm के जरिए लोग नहीं कर पा रहे हैं ऑनलाइन पेमेंट

इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि वैक्सीन लगवाने के इच्छुक ऑनलाइन अप्लाई करके स्लॉट बुक कर सकते हैं या सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाने का समय ले सकते हैं। मंत्रालय ने ये भी कहा है कि जो लोग कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाना चाहते हैं, उन्हें कोविन पोर्टल पर नए सिरे से या यूं कहें कि नया रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 09, 2022 9:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।