अब पंजाब में आपको अपनी जमीन का रिकॉर्ड देखना बेहद आसान हो गया है। जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन अपने रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। दरअसल, सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। पंजाब सरकार की एक सहायक कंपनी पंजाब लैंड रिकॉर्ड सोसाइटी (Punjab Land Record Society -PLRS) ने एक पोर्टल लॉन्च किया है। इसका नाम जमाबंदी पोर्टल (Jamabandi Portal) है। पंजाब के लोगो को ये जानकर बहुत ही ख़ुशी होगी कि आप अपनी जमीन की फर्द जमाबंदी खसरा खसरा खतौनी आदि सब ऑनलाइन देख सकते है। और जरूरत पड़ने पर इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकतें हैं।
बता दें कि पंजाब सरकार की एक सहायक, कंपनी PLRS की स्थापना भूमि रिकॉर्ड और राजस्व से जुड़ी रणनीतियों, नीतियों और योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए की गई है। इसका मकसद डॉक्यूमेंट्स का डिजिटाइजेश करना और आम लोगों तक अपनी पहुंच बनाना है। ताकि लोगों को बेहतर सर्विस मिल सके।
जानिए कैसे चेक करें ऑनलाइन रिकॉर्ड
1 – सबसे पहले आपको जमाबंदी पोर्टल http://plrs.org.in/ पर विजिट करना होगा।
2 – पोर्टल खुलने के बाद आपको FARD पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको एक नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
3 – अब आपको अपने जिले का नाम, तहसील, गांव, साल ऐसी तमाम जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपको सेट रीजन पर क्लिक करना होगा।
4 – सेट रीजन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां पर जमाबंदी, Roznamcha और Mutation जैसे विकल्प मिलेंगे। आपको जमाबंदी पर क्लिक करना है।
5 – इसके बाद खेवत नंबर, खसरा नंबर और खतौनी नंबर में कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद मालिक का नाम लिखकर आपकी स्क्रीन पर जमाबंदी का रिकॉर्ड दिख जाएगा।