चीन में कोविड-19 शटडाउन से टेस्ला को लगी चपत, डिलीवरी में आई गिरावट

टेस्ला ने बताया कि दूसरी तिमाही में डिलीवरी में तिमाही आधार पर 17.9 फीसदी की गिरावट आई टेस्ला ने अप्रैल से जून की अवधि में 254,065 कारों की डिलीवरी की है। जबकि इसके पिछली तिमाही में कंपनी ने 310,048 कारों की डिलीवरी की थी

अपडेटेड Jul 03, 2022 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement
टेस्ला का रिकॉर्ड तिमाही डिलीवरी का 2 साल लंबा दौर थमता नजर आ रहा है।

कोरोना वायरस महामारी से चीन की हालत खस्ता हो गई है। कोविड-19 महामारी की वजह से लगाए गए शटडाउन और सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतों के चलते टेस्ला को लंबी चपत लगी है। कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में डिलीवरी में तिमाही आधार पर 17.9 फीसदी की गिरावट आई है। दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने बताया कि उसने अप्रैल से जून की अवधि में 254,065 कारों की डिलीवरी की है। जबकि इसके पिछली तिमाही में कंपनी ने 310,048 कारों की डिलीवरी की थी। दूसरी तिमाही में टेस्ला का रिकॉर्ड तिमाही डिलीवरी का 2 साल लंबा दौर थमता नजर आया है।

चीन में कोविड-19 के मामलों की बढ़ती संख्या के चलते कंपनी को अपनी शंघाई स्थित फैक्ट्री में अस्थाई तौर पर उत्पादन रोकना पड़ा था।  इसके अलावा दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी को सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

कंपनी को डिलीवरी में सुधार की उम्मीद


कंपनी ने आगे कहा है कि वो कोविड- 19 की वजह से लागू लॉकडाउन के हटने के बाद से ही अपनी शंघाई (Shanghai) फैक्ट्री का प्रोडक्शन बढ़ा रही है। जिससे साल की दूसरी छमाही में डिलीवरी की स्थिति में सुधार आएगा। इसके पहले जून में टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) ने कहा था कि इकोनॉमी को लेकर उनके मन में काफी निराशाजनक भावनाएं आ रही हैं। ऐसे में कंपनी के करीब 10 फीसदी स्टाफ की छंटनी किए जाने की जरूरत है। मस्क ने ये भी कहा है कि टेस्ला के वाहनों की मांग काफी मजबूत बनी हुई है। लेकिन सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें अभी भी बनी हुई है।

FCRA New Rules: MHA ने FCRA नियमों में किया बदलाव, विदेश में रहने वाले भारत में भेज सकते हैं 10 लाख रुपए तक की रकम

अमेरिका में टेस्ला की कीमतों में इजाफा

जून महीने में टेस्ला ने अमेरिका और चीन में अपने कुछ मॉडल्स की कीमतों में इजाफा किया था। इसके पहले मस्क ने कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी और लॉजिस्टिक्स सेवाओं के महंगे होने को लेकर एक चेतावनी भी जारी की थी। Refinitiv के आंकड़ों के मुताबिक एनालिस्ट का मानना था कि अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनी की कुल डिलीवरी 295,078 रहेगी। वहीं कई एनालिस्टों ने चीन में लंबे लॉकडाउन को देखते हुए यहां के डिलीवरी अनुमान को घटाकर 250,000 कर दिया था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 03, 2022 10:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।