पंजाबी एक्टर और किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर हुए उपद्रव के मुख्य आरोपियों में से एक दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की मंगलवार को एक सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई। यह सड़क हादसा शाम साढ़े 8 बजे सोनीपत जिले में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर हुआ। द ट्राइब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीप सिद्धू ने एक्सीडेंट के बाद अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। सिद्धू के शव को पोस्टपार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से दिल्ली से पंजाब जा रहे थे। हालांकि सिंघू बॉर्डर से थोड़ा आगे उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें उनकी मौत हो गई। कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि दीप सिद्धू के साथ स्कॉर्पियो में उनकी मंगेतर रीना राय भी थीं। रीना राय की स्थिति के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
बठिंडा के रहने वाले दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर हुए उपद्रव के मुख्य आरोपियों में से एक था। दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 9 फरवरी को इस मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में 16 अप्रैल को दीप सिद्धू को एक कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दीप सिद्दधू के निधन पर उनके परिवार के साथ संवेदनाएं जताई हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "प्रसिद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।"
हरियणा पुलिस ने बताया कि, कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर पिपली टोल के पास खड़े ट्रक से पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की कार के टक्कराने से दीप सिद्धू की मौत हो गई। हादसे की तस्वीरों को आप नीचे यहां इस ट्वीट में देख सकते हैं-