Bihar News: CM नीतीश कुमार का आंगनवाड़ी सेविकाओं को बड़ा तोहफा, मानदेय में की बढ़ोतरी

CM नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में बताया कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही उनकी सरकार ने बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर जोर दिया है

अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
इस नए फैसले के तहत अब आंगनवाड़ी सेविकाओं को मिलने वाला मानदेय ₹7,000 से बढ़ाकर ₹9,000 कर दिया गया है

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य की आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे हजारों सेविकाओं को आर्थिक राहत मिलेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि यह निर्णय बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान का सम्मान करने के लिए लिया गया है।

इतना बढ़ा मानदेय

इस नए फैसले के तहत, अब बिहार में आंगनवाड़ी सेविकाओं को मिलने वाला मानदेय ₹7,000 से बढ़ाकर ₹9,000 कर दिया गया है। वहीं, आंगनवाड़ी सहायिकाओं का मानदेय भी ₹4,000 से बढ़ाकर ₹4,500 कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को इस निर्णय को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया है।


लंबे समय से थी मांग

CM नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोगों ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये बड़े पैमाने पर काम किया है तथा इसके लिये समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से 06 प्रकार की सेवायें प्रदान की जा रही हैं। इन सेवाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाभुकों को उपलब्ध कराने में आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनके अहम योगदान को देखते हुये उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। इससे सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं का मनोबल बढ़ेगा तथा समेकित बाल विकास सेवायें और बेहतर होंगी।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 08, 2025 3:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।