Gurugram: शरीर पर नाम मात्र के कपड़े...हाइवे पर विदेशी महिला की लाश, अब पुलिस ने किया ये खुलासा!

पुलिस ने बताया कि महिला के एक दोस्त की शिकायत पर आईएमटी मानेसर थाने में केस दर्ज किया गया, जिसमें दो लोगों के नाम शामिल थे। इसी आधार पर दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपियों की पहचान छिपाई गई है

अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 6:39 PM
Story continues below Advertisement
विदेशी महिला की लाश अर्धनग्न हालत में मिली थी, जिससे ये मामला और भी गंभीर हो गया था।

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर आईएमटी चौक के पास बीते रविवार को एक विदेश महिला की लाश मिलने से चारो तरफ सनसनी फैल गई थी। विदेशी महिला की लाश अर्धनग्न हालत में मिली थी, जिससे ये मामला और भी गंभीर हो गया था। वही इस मामले पर अब गुरुग्राम पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। फिलहाल इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि मृतका युगांडा की रहने वाली थी, उम्र लगभग 32 से 35 साल के बीच थी और वह खून से सनी अर्धनग्न हालत में मिली।

मामले में दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि महिला के एक दोस्त की शिकायत पर आईएमटी मानेसर थाने में केस दर्ज किया गया, जिसमें दो लोगों के नाम शामिल थे। इसी आधार पर दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपियों की पहचान छिपाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का असली कारण और यौन शोषण की पुष्टि होगी, हालांकि जांच टीम को शक है कि उसके साथ ऐसा हुआ था।

फ्लाईओवर के नीचे मिली थी लाश

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप तुरान ने बताया कि तड़के पुलिस कंट्रोल रूम को आईएमटी चौक फ्लाईओवर के नीचे एक शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि महिला को या तो किसी चलती गाड़ी से धक्का दिया गया था या फिर उसे गाड़ी से कुचला गया था। शुरुआती जांच में पता चला कि महिला के सिर और ऊपरी शरीर पर गंभीर चोटें थीं। संदीप तुरान ने बताया कि जांच के बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय शवगृह भेज दिया गया।


पुलिस कर रही है मामले की जांच

महिला के माता-पिता के मंगलवार तक गुरुग्राम पहुंचने की उम्मीद है। तुरान ने कहा, "मृतक महिला के माता-पिता की शिकायत के आधार पर - कि क्या उन्हें अपनी बेटी की मौत में किसी गड़बड़ी का संदेह है - हम इसमें शामिल संदिग्धों की संख्या का पता लगा पाएंगे।"पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह साफ हो सके कि पीड़िता को फ्लाईओवर से धक्का दिया गया था या नहीं। साथ ही अधिकारी यह भी जांच रहे हैं कि वह भारत किस मकसद से आई थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 08, 2025 6:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।