Credit Cards

Traffic Advisory: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' आज गुरुग्राम में करेगी एंट्री, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Traffic Advisory: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' आज (22 दिसंबर) गुरुग्राम और फरीदाबाद में एंट्री करेगी। हालांकि, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि यात्रा से शहर के भीतर या दिल्ली और गुरुग्राम सीमा के बीच ट्रैफिक बाधित नहीं होगा

अपडेटेड Dec 22, 2022 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
Traffic Advisory: बुधवार को राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' राजस्थान से हरियाणा में एंट्री की

Traffic Advisory in Gurugram: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस (Gurugram traffic Police) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)' को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है। भारत जोड़ो यात्रा आज (22 दिसंबर) गुरुग्राम और फरीदाबाद में एंट्री करेगी। हालांकि, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि यात्रा से शहर के भीतर या दिल्ली और गुरुग्राम सीमा के बीच ट्रैफिक बाधित नहीं होगा।

गुरुग्राम के भीतर और गुरुग्राम से दिल्ली तक ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका नहीं है। DPC (ट्रैफिक) वीरेंद्र सिंह ने कहा, "हमने संबंधित अधिकारी, थाना प्रभारी और नाका प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ट्रैफिक रूट्स में आवश्यक बदलाव किए हैं, ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो।"

ड्रोन उड़ाने पर रोक


‘भारत जोड़ो यात्रा’ के मद्देनजर गुरुग्राम जिला प्रशासन ने गुरुवार और शुक्रवार को ड्रोन समेत मानव रहित हवाई वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। यात्रा का राजस्थान चरण मंगलवार को पूरा हो गया। हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दो चरण होंगे। गुरुग्राम पुलिस ने दो दिन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है।

ट्रैफिक एडवाइजरी

1. रूट- गुरुग्राम से सोहना-मेवात-पलवल: गुरुग्राम से दमदमा से बायीं तरफ जाकर गांव दौला से पश्चिमी चौक बल्लभगढ़ रोड होते हुए सिलानी चौक पलवल रोड से मेवात और पलवल के लिए जाएं।

2. नूंह से गुरुग्राम: तवडू से KMP होते हुए पलवल और पचगांव के लिए जाएं।

3. पलवल से गुरुग्राम: पलवल रोड, सिलानी चौक, वेस्टर्न चौक, दौला गांव और दासदामा होते हुए गुरुग्राम के लिए जाएं।

4. रेवाड़ी से सोहना: रेवाड़ी-तावडू से KMP होते हुए पलवल और पंचगांव के लिए जाएं।

गुरुवार को नूंह के मलब गांव से सुबह छह बजे 'भारत जोड़ो यात्रा' फिर से शुरू हुई। राहुल गांधी के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, करण सिंह दलाल और अन्य वरिष्ठ नेता यात्रा में शामिल हुए। राहुल गांधी के साथ नूंह जिले के कई अन्य कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- Budget 2023: टेक्नोलॉजी पर फोकस और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस... से फूड और एग्री बिजनेस में बढ़ेगी हरियाली

गुरुवार को यात्रा गुरुग्राम जिले के अंबेडकर चौक, सोहना में शाम का ब्रेक लेने से पहले नूंह के घसेरा गांव से होकर गुजरेगी और बल्लभगढ़ मोड़ के पास लखवास सोहना में रात रुकेगी। बुधवार को कांग्रेस पार्टी की यात्रा राजस्थान से हरियाणा में एंट्री कर गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।