राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से सांसद बने रहने का फैसला किया है, जबकि खाली गई वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 17 जून को यह जानकारी दी। प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी ने कहा, 'आपके पास अब दो सांसद होंगे। मैं भी आता रहूंगा। वह वायनाड के लोगों की बेहतर प्रतिनिधि होंगी। वायनाड के लोगों ने काफी मुश्किल समय में मुझे समर्थन और ऊर्जा दी।'