भारतीय रेल से सफर करने वाले मुसाफिरों को रेलवे की तरफ राहत मिल सकती है। रेलवे अपने डायनामिक किराये को लेकर समीक्षा करने का मन बना रही है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को एक्स्क्लूसिव सूत्रों से पता चला है कि सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद रेलवे डायनामिक फेयर को रिव्यू करेगी। रेलवे द्वारा किये जाने वाले इस रिव्यू किराये को लेकर मुसाफिरों के लिए राहत भरी खबर सामने आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक रिव्यू में रेलवे अपनी गाड़ियों के डायनामिक किराये पर कम परसेंटेज पर कैपिंग लगाने पर फैसला ले सकती है। अभी बेस फेयर से 300% तक डायनामिक फेयर लगाया जा सकता है।
इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की दीपाली नंदा ने कहा कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सुविधा ट्रेन से जुड़ा एक मामला बहुत ज्यादा वायरल हो रहा था। इसमें मुंबई से पटना जाने वाली सुविधा एक्सप्रेस में सेकंड एसी का किराया 9,395 रुपये तक पहुंच गया है। इस मामले पर जब सीएनबीसी-आवाज़ ने रेलवे अधिकारियों संपर्क साधा। उन्हें रेलवे के सूत्रों ने बताया कि खास तौर से सुविधा ट्रेनों मे जो डायनामिक प्राइसिंग पॉलिसी लागू है। उसे रेलवे द्वारा रिव्यू किया जायेगा।
सुविधा ट्रेनों में 300 प्रतिशत तक डायनामिक फेयर
सूत्रों का कहना है कि इस रिव्यू के तहत डायनामिक प्राइसिंग का जो परसेंटेज है उसे कम किया जा सकता है। विशेषतौर सुविधा ट्रेनों की बात करें तो अभी इसमें तीन गुना डायनामिक किराया बढ़ सकता है। बेस किराये से इसमें 300 प्रतिशत तक डायनामिक फेयर वसूला जा सकता है। लिहाजा सूत्र बता रहे हैं अब रिव्यू किये जाने पार डायनामिक प्राइसिंग पर कैपिंग लगाई जा सकती है। संभवतः ये कम किया जा सकता है।
मुंबई-पटना सेकेंड-AC का टिकट 9,395 रुपये
त्योहारी सीजन के चलते टिकटों की डिमांड बढ़ जाती है। लिहाजा सुविधा जैसी गाड़ियों में डिमांड बढ़ने के साथ टिकट के दाम भी बढ़ जाते हैं। इस पर छठ पूजा पर रेल किराया तीन गुना महंगा हुआ। मुंबई-पटना सेकेंड-AC का टिकट डायनामिक प्राइसिंग पॉलिसी के चलते 9,395 रुपये तक पहुंच गया। इसमें 2950 रुपये के बेस फेयर के ऊपर 5900 रुपये का डायनामिक फेयर लग रहा है। ये बातें सोशल मीडिया पर वायरल हुई और रेलवे को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब रेलवे इस पर समीक्षा करने का मन बन रही है।