Credit Cards

रेलवे डायनामिक फेयर को रिव्यू करेगी, कम परसेंटेज पर कैपिंग लगाने पर हो सकता है फैसला-सूत्र

सीएनबीसी-आवाज़ की दीपाली नंदा ने कहा कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा किराया वसूलने के बारे में सुविधा ट्रेन से जुड़ा एक मामला बहुत अधिक वायरल हो रहा था। मुंबई से पटना जाने वाली सुविधा एक्सप्रेस में सेकंड एसी का किराया 9,395 रुपये तक पहुंच गया। जिस पर रेलवे की सोशल मीडिया पर जोरदार आलोचना हो रही है

अपडेटेड Nov 17, 2023 पर 5:19 PM
Story continues below Advertisement
इस समय दिवाली और छठ पूजा के चलते टिकट की मांग बढ़ने से दाम भी बढ़ गये हैं। सुविधा ट्रेन में 2950 रुपये के बेस फेयर के ऊपर 5900 रुपये का डायनामिक फेयर लग रहा है

भारतीय रेल से सफर करने वाले मुसाफिरों को रेलवे की तरफ राहत मिल सकती है। रेलवे अपने डायनामिक किराये को लेकर समीक्षा करने का मन बना रही है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को एक्स्क्लूसिव सूत्रों से पता चला है कि सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद रेलवे डायनामिक फेयर को रिव्यू करेगी। रेलवे द्वारा किये जाने वाले इस रिव्यू किराये को लेकर मुसाफिरों के लिए राहत भरी खबर सामने आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक रिव्यू में रेलवे अपनी गाड़ियों के डायनामिक किराये पर कम परसेंटेज पर कैपिंग लगाने पर फैसला ले सकती है। अभी बेस फेयर से 300% तक डायनामिक फेयर लगाया जा सकता है।

क्यों एक्शन में आई रेलवे

इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की दीपाली नंदा ने कहा कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सुविधा ट्रेन से जुड़ा एक मामला बहुत ज्यादा वायरल हो रहा था। इसमें मुंबई से पटना जाने वाली सुविधा एक्सप्रेस में सेकंड एसी का किराया 9,395 रुपये तक पहुंच गया है। इस मामले पर जब सीएनबीसी-आवाज़ ने रेलवे अधिकारियों संपर्क साधा। उन्हें रेलवे के सूत्रों ने बताया कि खास तौर से सुविधा ट्रेनों मे जो डायनामिक प्राइसिंग पॉलिसी लागू है। उसे रेलवे द्वारा रिव्यू किया जायेगा।


BIG MARKET VOICES: रिस्क वेटेज को लेकर RBI का फैसला सही दिशा में- देवेन चोकसी

सुविधा ट्रेनों में 300 प्रतिशत तक डायनामिक फेयर

सूत्रों का कहना है कि इस रिव्यू के तहत डायनामिक प्राइसिंग का जो परसेंटेज है उसे कम किया जा सकता है। विशेषतौर सुविधा ट्रेनों की बात करें तो अभी इसमें तीन गुना डायनामिक किराया बढ़ सकता है। बेस किराये से इसमें 300 प्रतिशत तक डायनामिक फेयर वसूला जा सकता है। लिहाजा सूत्र बता रहे हैं अब रिव्यू किये जाने पार डायनामिक प्राइसिंग पर कैपिंग लगाई जा सकती है। संभवतः ये कम किया जा सकता है।

मुंबई-पटना सेकेंड-AC का टिकट 9,395 रुपये

त्योहारी सीजन के चलते टिकटों की डिमांड बढ़ जाती है। लिहाजा सुविधा जैसी गाड़ियों में डिमांड बढ़ने के साथ टिकट के दाम भी बढ़ जाते हैं। इस पर छठ पूजा पर रेल किराया तीन गुना महंगा हुआ। मुंबई-पटना सेकेंड-AC का टिकट डायनामिक प्राइसिंग पॉलिसी के चलते 9,395 रुपये तक पहुंच गया। इसमें 2950 रुपये के बेस फेयर के ऊपर 5900 रुपये का डायनामिक फेयर लग रहा है। ये बातें सोशल मीडिया पर वायरल हुई और रेलवे को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब रेलवे इस पर समीक्षा करने का मन बन रही है।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।